PM Kisan Yojana: जल्द आएगी किसानों की 15वीं क़िस्त, जल्द कराये ये जरुरी काम

PM Kisan Yojana: मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए बड़े कदम उठा रही है. इसके लिए मोदी सरकार कुछ सालों से किसानों को पीएम सम्मान निधि योजना का लाभ दे रही है. जिसमे सरकार अब तक किसानों के लिए 14 किस्तें जारी कर चुकी है और अब लोगों को पीएम किसान की 15वीं किस्त का भी काफी ज्यादा इंतजार है। इसके साथ ही आपको बता दे की ऐसे में किसानों को जानने की उत्सुकता रहती है. की उनकी 15वीं किस्त कब आएगी।
आपको बता दें कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के लिए कार्रवाई करती है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 3 बराबर किस्तों के रूप में पैसा भेजा जाता है। किसानों को सभी किस्तों में 2,000 रुपये दिए जाते हैं और ऐसे में किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. इसके साथ ही यह सहायता किसानों को सीधे उनके बैंकों में भेजी जाती है। अब किसान लंबे समय से पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं।
इस दिन आएंगे 15वीं किस्त के पैसे
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान सम्मान निधि की आने वाली 15वीं किस्त का पैसा अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने में आ सकता है। लेकिन इसके लिए किसानों को कुछ जरुरी काम भी करने होंगे। इसके तहत किसानों का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन होना चाहिए. जिनके पास eKYC नहीं है उन्हें पीएम किसान योजना के तहत पैसा नहीं मिलेगा. ऐसे में किसानों को पहले से ही सावधान रहना होगा।
इन बातों का रखा ख्याल
आइए आपको उन किसानों के बारे में बताते हैं जिन्हें फिलहाल पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसे में अगर लोग 15वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हें अपना बैंक खाता लिंक करना होगा। अगर आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं है तो आपको पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली रकम को लेकर तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।