PM Kisan Yojana: साल 2022 के बजट में इस “योजना”से किसान मायूस रह सकते हैं?

 
PM Kisan Yojana: साल 2022 के बजट में इस “योजना”से किसान मायूस रह सकते हैं?

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत देश के अन्नदाताओं को किस्तों में पेमेंट पहुँचाई जाती हैं। जिससे देश का किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके, और केंद्र की मोदी सरकार इस योजना के तहत किसानो को सीधा उनके बैंक खाते में पैसे भेजती हैं। किसानो को सशक्त बनाने के अजेंडे से केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही हैं। लेकिन 1 फरवरी को आए इस साल के बजट में किसान टकटकी लगाए बैठे थे।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानि 1 फरवरी साल 2022 दिन मंगलवार को संसद में बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के अनेको क्षेत्रों के संबंध में कई बड़ी योजनाओं की घोषणाएं करी। लेकिन वहीँ बजट 2022 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गयी।

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, इस साल के बजट में देश के किसानों की आय को बढ़ाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल केंद्र से मिलने वाली राशि को बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन इस साल के बजट में राशि बढ़ाने का ऐलान नहीं किया गया हैं। जिससे किसानो के चेहरे मायूस हो गए हैं। किसानो को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित साल 2022 के बजट में इस योजना में आर्थिक मदद बढ़ने की उम्मीद थी।

PM Kisan Yojana: साल 2022 के बजट में इस “योजना”से किसान मायूस रह सकते हैं?
image credits: Flickr

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल किसानी के खाते में सीधे 6000 रुपए ट्रान्स्फ़र किए जाते हैं। आपको बताते चले कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के किसानों को आर्थिक सहायता हेतु सालाना 6000 रूपए की राशि उनके खाते में भेजी जाती हैं। ये राशि किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाती हैं, जिससे मध्यम वर्गीय किसान साहूकारों के ब्याज तले बच सके।

बजट पर किसान नेता राकेश टिकैत की राय सामने आयी हैं। जिसमें उन्होंने इस साल के आम बजट पर अपनी राय देते हुआ कहा कि MSP गारंटी कानून बनने के बाद ही किसानों को फायदा होगा। गन्ना बकाए पर बात करते हुए टिकैत ने कहा गन्ना कानून में अगर 14 दिनों में भुगतान नहीं होगा, तो ब्याज देने का प्रावधान है। मगर पैसा नहीं मिलता हैं।

यह भी पढ़े: PM Kisan Yojana: अगर आपके पास नहीं हैं यह दस्तावेज, तो नहीं ले पाएँगे इस स्कीम का लाभ 

यह भी देखें:

https://youtu.be/xbZ0aJ2O-nI

Tags

Share this story