PM Kisan Yojana: तो इस महीने आएगा किसानो के खातों में पैसा, जल्द कराए रजिस्ट्रेशन
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के अन्नदाताओं को किस्तों में पेमेंट पहुँचाई जाती हैं। जिससे देश का किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सके, और केंद्र की मोदी सरकार इस योजना के तहत किसानो को सीधा उनके बैंक खाते में पैसे भेजती हैं। किसानो को सशक्त बनाने के अजेंडे से केंद्र सरकार निरंतर काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना छोटे और ज़रूरतमंद किसानों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार ने शुरू की थी। इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की धन राशि सीधा किसानो के खातों में डालती हैं। हर 4 महीने में केंद्र की ओर से किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अब तक किसानों के अकाउंट में 10 किस्तों तक का पैसा पहुँचाया जा चुका हैं।
अब जल्द ही 11वीं किस्त का पैसा भी किसानों के अकाउंट्स में पहुँचने वाला हैं।अगर आपने अभी तक इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो जल्दी से करा लें। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस स्कीम की 11वीं किस्त का पैसा किस दिन केंद्र सरकार की तरफ से किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। केंद्र सरकार किसानो को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना चाहती हैं।
आपको बता देते हैं की पीएम किसान स्कीम के तहत किसानों को पहली किश्त का पैसा 1 अप्रैल से 31 जुलाई के बीच में दिया जाता है। वहीं, दूसरी किश्त का पैसा केंद्र सरकार 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में भेजती हैं। इसके अलावा तीसरी और साल की अंतिम किश्त का पैसा 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच में किसानो के खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता हैं। इस हिसाब से देखें तो अप्रैल महीने की शुरुआत में ही किसानों के अकाउंट में 11वीं किश्त का पैसा ट्रांसफर हो सकता हैं।
आपको ऐसे करना हैं रजिस्ट्रेशन
अगर आपने अभी तक इस योजना का लाभ नही लिया हैं और अपने इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया हैं। तो आप जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करा लें। इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया बहुत सरल हैं। आप ऑनलाइन घर बैठे-बैठे ही रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी आप अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
केवल इन किसानों को मिलेगा फायदा
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत केवल उन्हीं किसानों को इसका फायदा मिल सकता है जिनके पास 2 हेक्टेयर यानी 5 एकड़ कृषि योग्य खेती हो। अब केंद्र सरकार ने जोत की सीमा को खत्म कर दिया हैं। खेती योग्य जमीन जिसके नाम से हैं, उन्हीं को पैसा मिलता रहेगा। लेकिन अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर रखा गया है। इसमें वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी इस योजना से बाहर हैं।
यह भी पढ़े: MVPY-दिल्ली सरकार छात्रों को देगी इतने हज़ार रुपए, ऐसे उठाए योजना का लाभ
यह भी देखें: