PM Kisan Yojana: योजना का पोर्टल हुआ डाउन, जानें क्यों आ रही दिक्कतें, किसान किस्त न आने पर यहां से ले सकते हैं मदद

 
PM Kisan Yojana: योजना का पोर्टल हुआ डाउन, जानें क्यों आ रही दिक्कतें, किसान किस्त न आने पर यहां से ले सकते हैं मदद

PM Kisan 12th Installment:  केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत जुड़े लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद भी दी जाती है, जिसे हर चार महीने 2-2 हजार रुपये की किस्त में सीधा किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है। 17 अक्तूबर 2022 को योजना की 12वीं किस्त जारी हुई और योजना का आधिकारिक पोर्टल कई बार डाउन नजर आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। 

क्या हो रहा है पोर्टल पर?

जब पीएम किसान के आधिकारिक पोर्टल pmkisan.gov.in को खोला जा रहा है, तो कई बार सर्वर डाउन हो जा रहा है यानी पोर्टल डाउन नजर आ रहा है। ऐसे में लोगों को दिक्कत हो सकती है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि आज ही पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी हुई है। इसलिए लोग अपना स्टेटस चेक करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन कर रहे हैं। ऐसे में पोर्टल का डाउन हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now

क्या करें?

अगर आप पोर्टल पर लॉगिन कर रहे हैं और सर्वर डाउन हो रहा है, तो ऐसे में आप थोड़ा रूककर दोबारा लॉगिन कर सकते हैं। इससे आपको काम में कोई दिक्कत नहीं आएगी और आप अपना स्टेटस देख पाएंगे।

किस्त न आने पर यहां से ले सकते हैं मदद

जैसा कि आज 12वीं किस्त जारी कर दी गई है, लेकिन अगर आपके खाते में किस्त के पैसे नहीं आए हैं। तो फिर आप कुछ नंबर्स पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। पीएम किसान योजना के आधिकारिक पोर्टल पर दिए हुए इन 155261 / 011-24300606 नंबर्स पर आप कॉल कर सकते हैं।

Tags

Share this story