PM Modi Scheme: क्या मोदी सरकार महिलाओं को दे रही हैं 2 लाख रुपये ? पढ़े खबर

 
PM Modi Scheme: क्या मोदी सरकार महिलाओं को दे रही हैं 2 लाख रुपये ? पढ़े खबर

PM Modi Scheme: केंद्र सरकार (Central Government) वैसे तो हर वर्ग के लिए कुछ ना कुछ कल्याणकारी योजनाएं चलाती रहती है. बच्ची से लेकर बुजुर्गों तक, किसान से कर्मचारियों तक और मछुआरों से महिलाओं तक अनेको योजनाएं मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा संचालित की जा रही है. लेकिन अब एक ऐसी खबर मिल रही है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

मोदी सरकार महिलाओं को दे रही है 2 लाख रुपये ?

मोदी सरकार (Modi Government) की तरफ से महिलाओं के लिए अनेको योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसके तहत सरकार देश की महिलाओं जो आर्थिक रूप से कमजोर है, शोषित महिलाएं और विधवा महिलाओं को आर्थिक मदद मुहैया करवाई जाती है. कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म पर एक वीडियो वाइरल हुआ है. जिसमें यह दावा किया गया की सरकार महिलाओं को 2 लाख रुपये दे रही है.

WhatsApp Group Join Now

Press Information Bureau ने बताई सच्चाई

Press Information Bureau ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि एक Youtube वीडियो में यह दावा किया गया था कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 2 लाख रुपये दिए जा रहे हैं. PIB ने कहां जब हमने इस वीडिया का फैक्ट चेक किया तो इसकी पूरी सच्चाई सामने आई है. उन्होंने ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. आप सब इन अफ़वाहों पर ध्यान ना दे.

https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1506894148917669889?s=20&t=Y9vXoNztVzfuFrGP_XBJlg

PIB की लोगों से अपील

पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से एक अपील की है. PIB ने कहा की इस तरह के मैसेज से रहें आप सभी को सावधान रहने की ज़रूरत है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड (Forward) न करने को कहा है.

आप घर बैठे-बैठे कर सकते है Fact Check ?

अगर आपके पास में भी इस तरह का कोई मैसेज आता है. जिसमें बड़ी राशि आपको या किसी अन्य को सरकार द्वारा देने की बात कही हो. तो आप भी सच जानने के लिए फैक्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको PIB की Official Website पर जाना होगा. इसके अलावा आप Whatsapp Number +918799711259 पर भी जाँच कर सकते है.

यह भी पढ़े: Indian Railways : Train से सफर करने जा रहे हैं ? तो चेक कर लें कही आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई ?

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story