PM Mudra Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, पूरे निवेश का सिर्फ 25 फीसदी आएगा खर्च, जानें क्या है सरकारी स्कीम

 
PM Mudra Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, पूरे निवेश का सिर्फ 25 फीसदी आएगा खर्च, जानें क्या है सरकारी स्कीम

PM Mudra Yojana: कोरोना काल में कई लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। ऐसे में लोग अब खुद का बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं। ऐसे में अगर सरकार थोड़ी आर्थिक मदद कर दे तो आराम से बिजनेस शुरू किया जा सकता है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत बिजनेस शुरू करने वालों को इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का कैसे उठाएं लाभ

अगर आप कम लगात में कारोबार करने की सोच रहे हैं तो इस स्कीम का लाभ जरूर उठाइये। इसमें 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए आसानी से लोन मिल जाता है। सरकार की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट देखें तो कुछ बिजनेस ऐसे हैं, जिनमें कुल लागत का 80 फीसदी तक लोन मिलता है। लोन मिलने से आपको काफी मदद मिल जाएगी। मुद्रा योजना के तहत 10 लाख तक का लोन मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

केंद्र सरकार की मुद्रा स्कीम को काफी समय हो गया है। इस योजना के तहत 35 करोड़ लोन बांटे गए हैं। सरकार ने मुद्रा स्कीम के तहत जिन बिजनेस के बारे में प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की है। उसमें डेयरी प्रोडक्ट बिजनेस भी है।1000 वर्गफुट एरिया में यूनिट शुरू की जा सकती है। इस यूनिट में रोज 500 लीटर दूध की खपत में दूध, दही, पनीर, बटर आदि तैयार किए जा सकते हैं। इस बिजनेस से लाखों का फायदा हो सकता है।

PM Mudra Yojana: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, पूरे निवेश का सिर्फ 25 फीसदी आएगा खर्च, जानें क्या है सरकारी स्कीम

इस योजना में कौन से दस्तावेज लगेंगे

इस योजना के लिए आप किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होग। इसमें नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन, मौजूदा इनकम और कि‍तना लोन चाहिए बताना होगा। इसमें कोई प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस नहीं देनी होगी।

मुद्रा योजना के अंतर्गत जो भी बिजनेस आप करना चाहते हैं उसकी 25 फीसदी पूंजी खुद के पास दिखानी होगी। बाकी खर्च सरकार मुद्रा योजना के तहत लोन के रूप में दी जाएगी। इसमें मशीन लगाने, रॉ मैटेरियल, कर्मचारियों की सैलरी, ट्रांसपोर्ट, बिजली का बिल, टैक्स, टेलिफोन आदि का खर्च भी शामिल है। पूरी डिटेल के लिए वेबसाइट: https://www.mudra.org.in/ पर जाएं।

इसे भी पढ़ें: Small Saving Scheme: सरकार कर सकती है बचत योजनाओं की ब्याज दरों में वृद्धि,जानिए कितना होगा फायदा

Tags

Share this story