PMAY: पीएम आवास योजना में यदि कोई मांग रहा है आपसे रिश्वत, तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन, देखें जानकारी

 
PMAY: पीएम आवास योजना में यदि कोई मांग रहा है आपसे रिश्वत, तो यहां करें शिकायत, तुरंत होगा एक्शन, देखें जानकारी

PMAY: केंद्र सरकार ने देश में गरीब लोगों को पक्के मकान देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana Yojana) ग्रामीण और शहरी चला रखी हैं . इस योजना के माध्यम से अब तक देश में करोड़ों लोगों को मकान दिया जा चुका है. मगर हर बार ऐसा देखा गया है कि अंतिम सूची और सब्सिडी सुविधा जारी करने के बाद पीएमएवाई (PMAY) आवेदकों से कुछ समस्या आती रहती है, इसलिए आप अपनी समस्याओं के बारे में आवास योजना के नंबर्स पर शिकायत कर सकते हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं इन हेल्पलाइन के बारे में .

प्रधानमंत्री आवास योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Awas Helpline Number)

1800-11-6446 (ग्रामीण)

1800-11-3377 (शहरी, एनएचबी)

1800-11-3388 (शहरी, एनएचबी)

1800-11-6163 (शहरी, हुडको)

राज्य स्तरीय टोल-फ्री नंबर - 18003456527

मोबाइल नंबर या व्हाट्सएप नंबर - 7004193202

45 दिन में होगी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

पीएम आवास योजना के तहत राशि जारी करने के लिए यदि कोई बिचौलियों और दलालों द्वारा अवैध राशि की मांग की जा रही है. तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, संस्थान ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई अवैध रूप से राशि की मांग करता है, तो उसकी जानकारी वाट्सएप या मैसेज के जरिए दें. साथ ही उन्होंने राज्य स्तर के टोल फ्री नंबर पर लोगों को शिकायत करने की बात भी कही है. साथ ही, इस योजना के तहत 45 दिन के भीतर एक्शन लिया जाएगा.

कैसे करें शिकायत

अगर कोई पीएमएवाई के तहत रिश्वत की मांग करता है, तो योजना के लाभार्थी इस नंबर पर 7004193202 डायल, मैसेज या व्हाट्सएप कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदक राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18003456527 पर भी डायल कर सकते हैं.

कहां करें PMAY की शिकायत

यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के बारे में कोई बड़ी समस्या है, तो आप या तो उनके मुख्य प्रधान कार्यालय में जा सकते हैं: पीएम आवास योजना (शहरी) आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय निर्माण भवन, नई दिल्ली -110011, या उनके हेल्पलाइन नंबर: 011- 23063285, 011-23060484 पर कॉल करें.

पीएम आवास योजना ऑनलाइन शिकायत (PM Awas Online Complaint)
PMAY योजना के बारे में ऑनलाइन शिकायत करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmaymis-mhupa@gov.in पर अपनी क्वेरी के साथ एक ईमेल भेज सकते हैं.इस खबर को जनहित में शेयर करें.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी : PPF अकाउंट पर लोन की सुविधा दे रही है सरकार, कैसे और कितना मिलेगा आपको पैसा, जानें तुरंत और कर दें अप्लाई

Tags

Share this story