PMVVY: पीएम की इस योजना में रिटायरमेंट के बाद होगा फायदा ही फायदा, पढ़े स्कीम के बारे में

 
PMVVY: पीएम की इस योजना में रिटायरमेंट के बाद होगा फायदा ही फायदा, पढ़े स्कीम के बारे में

केंद्र की मोदी सरकार आर्थिकरूप से कमजोर, दिव्यांग वर्ग के लोग, महिला सशक्तिकरण, सबको शिक्षा और वरिष्ठ नागरिकों को पेन्शन योजना और अनेको प्रकार की स्कीम केंद्र सरकार चला रही हैं। मोदी 2.0 की सरकार का आधा कार्यकाल बीत चुका हैं, ठीक दो या ढाई साल बाद देश में फिर से आम चुनाव होंगे। ऐसे में मोदी सरकार किसी भी वर्ग को छोड़ नहीं सकती हैं, वह हर ज़रूरतमंद तक पहुँचना चाहती हैं।

60 साल तक नौकरी करने के बाद रिटायरमेंट के समय की जिंदगी आराम से कट बीते यह हर नौकरी करने वाले व्यक्ति का इच्छा होती हैं। इसके लिए हर व्यक्ति कहीं न कहीं निवेश जरूर करता हैं, ताकि रिटायरमेंट के बाद वाले समय में आर्थिक तंगी ना हो। अगर आप चाहते हैं कि बुढ़ापा आराम से बीते तो आपको रिटायरमेंट की प्लानिंग अपनी नौकरी की शुरुआत से ही कर देनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

हालांकि केंद्र सरकार भी देश के वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अच्छे स्कीम चला रही हैं।जिसमें निवेश करके आप अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक और शानदार योजना की शुरुआत की हैं। जिसका नाम 'पीएम वय वंदना योजना' हैं। इसके तहत आप सालाना 1.11 लाख रुपये तक की पेंशन पा सकते हैं।

PMVVY: पीएम की इस योजना में रिटायरमेंट के बाद होगा फायदा ही फायदा, पढ़े स्कीम के बारे में
Source- Pixabay

ऐसे में अगर आप भी पीएम वय वंदना योजना में निवेश करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लीजिए, ताकि बाद में कोई परेशानी आपको झेलनी न पड़े। तो चलिए आपको बताते हैं की, इस योजना में निवेश का सबसे आसान तरीका क्या हैं साथ ही हम आपको इसके फ़ायदे भी बताएँगे।

इन लोगों को मिलेगा इस योजना का लाभ :-

60 साल या इससे अधिक उम्र के नागरिक को पीएम वय वंदना योजना में निवेश कर सकते हैं। इसके संचालन की पूरी जिम्मेदारी देश की सबसे भरोसेमंद माने जाने वाली जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को सौंपी दी गई हैं। वहीं इस योजना में एक व्यक्ति अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता हैं।

पीएम वय वंदना योजना में कैसे करें निवेश?
पीएम वय वंदना योजना में निवेश से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए आप इन नम्बर पर 022-67819281 या 022-67819290 कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोल-फ्री नंबर- 1800-227-717 भी डायल कर सकते हैं।

कितनी मिलेगी पेंशन?
इस योजना के तहत आपको 1000 रुपये मासिक पेंशन के लिए आपको न्यूनतम 1.62 लाख रुपये निवेश करने होंगे। तिमाही पेंशन के लिए 1.61 लाख, छमाही के लिए 1.59 लाख रुपये और सालाना पेंशन के लिए कम से कम 1.56 लाख रुपये आपको निवेश करने होंगे।केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश के लिए आपके पास पैन कार्ड की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी और बैंक पासबुक की कॉपी होना अनिवार्य हैं।

यह भी पढ़े: PM Ujjwala Yojana-पीएम की इस योजना में फ्री मिल रहा हैं LPG कनेक्शन, ऐसे करें आवेदन

यह भी देखें:

https://youtu.be/K7qrDuXkMxk

Tags

Share this story