PNB Auction Property: बहुत सस्ते में मिल रहे हैं मकान, तुरंत उठा लें फायदा, बस जान लें डिटेल्स

  
PNB Auction Property: बहुत सस्ते में मिल रहे हैं मकान, तुरंत उठा लें फायदा, बस जान लें डिटेल्स

PNB Auction Property: घर की जरूरत हर किसी को होती है। मगर आज की महंगाई में लोग अपना जीवनयापन ही ठीक से कर लें बहुत है, घर तो दूर की बात है। हालांकि कुछ बैंक ऐसी होम लोन स्कीम देते हैं जिससे लोग अगर थोड़ी मेहनत करें तो उनका अपने घर का सपना साकार हो सकता है। उन्हीं बैंक में से एक है पंजाब नेशनल बैंक जो सस्ते दामों पर मकान और दुकान खरीदे का मौका लोगों को दे रहा है। PNB Auction Property के तहत देशभर में मकान और कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की बोली लगने वाली है। इसमें आप मकान या दुकान खरीदने का लाभ उठा सकते हैं। मगर इसके पहले आपको इसकी पूरी डिटेल जान लेनी होगी, जो हम आपको बताएंगे।

पंजाब नेशनल बैंक देगी सस्ता मकान

पंजाब नेशनल बैंक कर्ज में डूबे पैसों को वापस लेने के लिए लोगों की प्रॉपर्टी को निलाम करने जा रही है। PNB Auction Property में रेसिडेंसियल, कॉमर्शियल, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रीयल प्रॉपर्टी को लिस्टेड रखी है। बैंक 25 अगस्त, 2022 को ई-ऑक्शन रख चुका है और बैंक ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी। इसके बाद जिन जिन लोगों ने बोली लगाई उनको अब ये प्रॉपर्टी दी जाएगी जो बहुत सस्ती रहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक ने 14,436 रेजिडेंशियल, 2715 कॉमर्शियल 1475 इंडस्ट्रीयल और करीब 107 एग्रीकल्चरल प्रॉपर्टीज की निलामी उपबल्ध कराई है। ये वो प्रॉपर्टीज है जो डिफॉल्ट की लिस्ट में है।

PNB Auction Property: बहुत सस्ते में मिल रहे हैं मकान, तुरंत उठा लें फायदा, बस जान लें डिटेल्स
SOURCE: WIKIMEDIA

बैंक लोगों को कर्ज देने की गारंटी के तौर पर उनकी कोई ना कोई प्रॉपर्टी को गिरवी रखता है। अगर लोन लेन वाला व्यक्ति कर्ज नहीं चुका पाता है तो बैंक उस प्रॉपर्टी को निलाम कर सकती है। पंजाब नेशनल बैंक भी इसी संबंधन में निलामी कर रही है जिसका ऑक्शन लगभग पूरा हो चुका है। फिर भी अगर आपको इससे जुड़ी जानकारी चाहिए तो अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक शाखा में जाकर पता चला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Free Ration Scheme Update: राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ा झटका,सरकार ने लिया इस योजना को बंद करने का फैसला,जानें पूरी डिटेल

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी