PNB ग्राहक कृपया ध्यान दें! बैंक इन सुविधाओं के लेगी अब आपसे ज्यादा रुपए , ये रही डिटेल

 
PNB ग्राहक कृपया ध्यान दें! बैंक इन सुविधाओं के लेगी अब आपसे ज्यादा रुपए , ये रही डिटेल

PNB hike RTGS-NEFT charges: पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को झटका देते हुए उनकी जेब पर बोझ डाल दिया है. अगर आप पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी (PNB) के ग्राहक हैं तो इस खबर को पूरा पढ़ें. आपको बता दें पंजाब नेशनल बैंक ने NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) समेत शुल्क में बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 20 मई, 2022 से प्रभावी हैं. आइए विस्तार से बताते हैं इन बढ़ोतरी के बारे में

क्या है RTGS

RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) एक ऐसा सिस्टम है, जिससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं. अब तक, RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज़ और सबसे सुरक्षित इंस्ट्रूमेंट है.

कितना बढ़ा शुल्क

ऑफलाइन लेनदेन के लिए RTGS का शुल्क 24.50 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है. इससे पहले ब्रांच लेवल पर लेनदेन में ऑफलाइन के लिए आरटीजीएस के लिए शुल्क 20 रुपये था. 5 लाख और उससे अधिक राशि के लिए आरटीजीएस शुल्क बढ़ाकर 49.50 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 40 रुपये था. इसके अलावा इसी राशि के लिए ऑनलाइन शुल्क 49 रुपये कर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now
PNB ग्राहक कृपया ध्यान दें! बैंक इन सुविधाओं के लेगी अब आपसे ज्यादा रुपए , ये रही डिटेल

क्या है NEFT

भारतीय रिजर्व बैंक राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सिस्टम का मालिक है और उसका संचालन करता है. नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के जरिए एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर होते हैं. कोई भी बैंक यूजर NEFT का फायदा उठाने के लिए अपने बैंक द्वारा दी जाने वाली इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का उपयोग भी कर सकता है.

कितना बढ़ा शुल्क

PNB की वेबसाइट के अनुसार, "ऑनलाइन शुरू किए गए एनईएफटी फंड ट्रांसफर के लिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है" एनईएफटी शुल्क बचत खातों और पीएनबी के बाहर होने वाले लेनदेन के अलावा अन्य पर लागू होते हैं.

10,000 रुपये तक लेनेदेन पर एनईएफटी शुल्क को बढ़ाकर 2.25 रुपये कर दिया गया है. पहले इसका शुल्क 2 रुपये लिया जाता था. वहीं, ऑनलाइन शुल्क लेनदेन पर 1.75 रुपये शुल्क किया गया है। 10,000/- रुपये से अधिक और 1 लाख रुपये तक की लेनदेन राशि के लिए ब्रांच लेवल पर लेनदेन के लिए शुल्क 4 रुपये से बढ़ाकर 4.75 रुपये कर दिया गया है. ऑनलाइन लेनदेन के लिए शुल्क 4.25 रुपये निर्धारित किया गया है. 1 लाख रुपये से अधिक और 2 लाख रुपये तक के शुल्क 14 रुपये से बढ़ाकर 14.75 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 14.25 रुपये निर्धारित किए गए हैं. 2 लाख रुपये से अधिक के लेनदेन के लिए 2 रुपये से बढ़ाकर 24.75 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें : PNB ग्राहकों की आई मौज ही मौज, फ्री में मिलेंगे 8 लाख रुपए, जानें कैसे

Tags

Share this story