पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बहन ने अपने खाते से भारत सरकार को भेजे 17.25 करोड़ रुपये

 
पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी की बहन ने अपने खाते से भारत सरकार को भेजे 17.25 करोड़ रुपये

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले (Punjab National Bank Scam) के मामले में आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की बहन पूर्वी ने ब्रिटेन के अपने बैंक खाते से 17.25 करोड़ रुपये भारत सरकार को भेजे हैं. यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी (ED) ने शाम को ट्वीट कर के दी है. आपको बता दें कि नीरव मोदी की बहन इस मामले में सरकारी गवाह भी हैं.

आपको बता दें कि मेहुल चोकसी और नीरव मोदी पर कुछ बैंक ऑफिसर्स संग मिलीभगत कर (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. इस मामले में 23 जून को ब्रिटेन की अदालत ने नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के आवेदन को खारिज कर दिया था.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/dir_ed/status/1410566440596381701

उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी इस वक्त लंदन की एक जेल में बंद है. अप्रैल में ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने नीरव को भारत प्रत्यर्पित किए जाने का आदेश दिया था. नीरव मोदी धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों में वांछित है. आपको बता दें कि सीबीआई मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के खिलाफ जांच कर रही है. साथ ही इन दोनों लोगों को भारत लाने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: आज से घरेलू गैस सिलेंडर हुआ महंगा, अब हॉकर को देने होंगे इतने रुपये

Tags

Share this story