अगर आज आप Train में ट्रैवेल करने जा रहे हैं, तो चेक कर लें कि कही वो ट्रेन रद्द तो नही हो गई

 
अगर आज आप Train में ट्रैवेल करने जा रहे हैं, तो चेक कर लें कि कही वो ट्रेन रद्द तो नही हो गई

भारत की ज़्यादातर आबादी ट्रेन से सफर करती हैं, रेलवे को देश की लाइफलाइन कहां जाता हैं। ट्रेन में टिकट पाने के लिए हमेशा भीड़ रहती है। लोगों को कहीं भी जाना हो तो उसकी प्लानिंग महीनों पहले ही वो कर लेते हैं। उसके हिसाब से ही वो रेलवे में अपने टिकट को लेकर रिजर्वेशन करवा लेते हैं। ताकि अंतिम समय में उन्हें टिकट से सम्बंधित किसी तरह की परेशानी ना हो।

कई बार ऐसा होता हैं कि आखिरी वक्त में रिजर्वेशन टिकट पाने की तमाम कोशिशो के बाद भी लोगों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाता हैं। लेकिन, कई बार इसके उल्ट होता हैं। इंडियन रेलवे अलग-अलग कारणों की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल,रिशिड्यूल और डायवर्ट कर देता हैं। ऐसे में रेलवे स्टेशन निकलने से पहले ही कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट की जांच आप ज़रूर कर ले।

WhatsApp Group Join Now

वैसे तो ट्रेन कैंसिल करने, रिशिड्यूल और डायवर्ट करने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। कई बहुत ज्यादा बारिश होने के कारण ट्रेन की पटरियों पर पानी भर जाना होता है। तूफान और कोहरे के कारण भी रेलवे को ऐसा फैसला लेना पड़ता हैं। इसके अलावा कई बार रेल पटरियों की मरम्मत के कारण भी रेलवे को ट्रेनों को कैंसिल रिशिड्यूल और डायवर्ट करना पड़ता हैं।

अगर आज आप Train में ट्रैवेल करने जा रहे हैं, तो चेक कर लें कि कही वो ट्रेन रद्द तो नही हो गई
Source- Pixabay

आज नहीं चलेंगी ये-ये ट्रेन

आज यानी 28 फरवरी 2022 को रेलवे ने बहुत से ट्रेनों को कैंसिल, रिशिड्यूल और डायवर्ट कर दिया है। आज रेलवे ने कुल 328 ट्रेनों को रद्द कर दिया हैं। वहीं 10 ट्रेनों को रिशिड्यूल और 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। तो अगर आप ट्रेन में सफर करने जा रहे तो आप अप्डेटेड रहे की कौनसी कौनसी ट्रेन कैन्सल हो गयी हैं।

इस Official Website इस पर चेक करें ट्रेंस

-रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप enquiry indianrail gov in/mntes/ के लिंक पर क्लिक करें

-इसके बाद स्क्रीन के राइट साइड के टॉप पर Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें।

-इस जगह आपको कैंसिल (Cancelled Trains), रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी।

-इस लिस्ट में आप ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन की लिस्ट नाम चेक कर सकते हैं।

-रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के बाद ही आप रेलवे स्टेशन के लिए निकले।

यह भी पढ़े: सफर के दौरान नहीं सहनी पड़ेगी बोरियत, Railway यात्रियों को देने जा रहा हैं “मनोरंजन”

यह भी देखें:

https://youtu.be/6MM9HZjqXug

Tags

Share this story