Post Office Bumper Schemes: आ गई मौज! डाकघर की इन दो योजनाओं में से कौन है बेहतर? पढ़ें विस्तार से

 
Post Office Bumper Schemes: आ गई मौज! डाकघर की इन दो योजनाओं में से कौन है बेहतर? पढ़ें विस्तार से

Post Office Bumper Schemes: भारत के डाक घर (Post Office) हर बार कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता अपने आप खींची चली आती है. डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके साथ कभी धोखा धड़ी नहीं हुई हैं. लेकिन आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की दो योजनाओं में सबसे बेहतर के बारे में बताएंगे.

महंगाई के इस दौर में हर कोई ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमाना चाहता है. हर व्यक्ति चाहता है कि वो अपनी कमाई को किसी सुरक्षित जगह निवेश करें, ताकि उसका भविष्य सुरक्षित रह सकें. जैसे ही बात सुरक्षित निवेश की आती है, तो लोगों का ध्यान पोस्ट ऑफिस की तरफ जाता है. पोस्ट ऑफिस निवेशकों के लिए दो ऐसे स्कीम प्लान लेकर आया है जहां आप बेफिक्र हो कर अपने पैसे जमा कर सकते है.

WhatsApp Group Join Now

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (Post Office National Saving Certificate)

सबसे पहले आपको नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (Post Office National Saving Certificate) के बारे में बताते है. पोस्टऑफिस की इस योजना के तहत आप अपना अकाउंट न्यूनतम केवल 1 हजार रुपये से खोल सकते हैं. डाकघर की इस योजना में आप नाबालिग बच्चों के नाम पर खाता नहीं खुलवा सकते है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट योजना में आप 10 साल तक के लिए अपने पैसे निवेश कर सकते है.

टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit)

अब बात करते है पोस्ट ऑफिस की दूसरी स्कीम के बारे में जिसका नाम है पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (Post Office Time Deposit). पहली स्कीम की तरह इस स्कीम में भी आप निवेश की शुरुआत न्यूनतम धन राशि 1 हजार रुपये से कर सकते हैं. इस स्कीम में अलग बात यह है की आप इस योजना में नाबालिग बच्चे के नाम पर भी खाता खोल सकते है. जो इस स्कीम को खास बनाता है. इस स्कीम में निवेश आप 5 साल तक कर सकते है.

TDS और NSC में निवेशकों को कितना मिलता है ब्याज

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की टाइम डिपॉजिट स्कीम (TDS) में निवेशकों को 6.7 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. जबकि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम (NSC) में निवेशकों को 6.8 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. हालांकि नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम पर मिलने वाला ब्याज कंपाउंडिग पर मिलता है.

यह भी पढ़ें: Post Office New Scheme: खुशखबरी! 100 रुपये के नोट से मिलेंगे लाखों रूपये, ऐसे करें निवेश

यह भी देखें: Business Idea: हर सीजन में चलेगा ये काम, 2 लाख रुपये महीने में पैदा होगा दाम, आज ही शुरुआत करें

https://youtu.be/iIZRQTlJ908

Tags

Share this story