Post Office Scheme: हर महीने जमा करें सिर्फ 1515 रुपये और वापस मिलेगी 31 लाख की भारीभरकम पोटली, जल्द कर दें निवेश

 
Post Office Scheme: हर महीने जमा करें सिर्फ 1515 रुपये और वापस मिलेगी 31 लाख की भारीभरकम पोटली, जल्द कर दें निवेश

अगर आपको बाजार के उतार चढ़ाव से बेफ्रिक रहना है तो पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) में निवेश करना आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प होता है। जो जोखिम से मुक्त होता है और आपको रिर्टन की पूरी गांरटी देता है। अगर आप भी छोटी छोटी बचत कर निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना (Post Office Gram Suraksha Yojana) में इंन्वेस्ट करें। इस स्कीम से आप हर महीने 1515 रुपये जमा करते हैं तो अंत में आपको 31 लाख 60 हजार रुपये मिल जाएंगे। जो आपके भविष्य में काम आएंगे।

क्या है Post Office Gram Suraksha Yojana

यदि आप Post Office Gram Suraksha Yojana में सही समय पर निवेश करते हैं तो आप लाखों के मालिक बन सकते हैं। यदि 4 साल तक लगातार आपने इसमें निर्धारित की गई रकम जमा कर दी है तो पोस्ट ऑफिस द्वारा आपको लोन की सुविधा भी दी जाएगी। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में खाता खोलने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष व अधिकतम 55 वर्ष होनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Post Office Scheme: हर महीने जमा करें सिर्फ 1515 रुपये और वापस मिलेगी 31 लाख की भारीभरकम पोटली, जल्द कर दें निवेश
source: wikimedia

कैसे मिलेंगे 31 लाख 60 हजार

अगर आप Post Office Gram Suraksha Yojana में निवेश करते हैं और आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो 55 साल तक आपको हर महीने 1515 रुपए जमा करने होंगे। 55 साल की उम्र होते ही आपको इस योजना पर चल रहे सालाना कंपाउंट इंटरेस्ट के हिसाब से 31 लाख 60 हजार रुपए मिल जाएंगे। आप अपने अनुसार निवेश करने के साल को बढ़ा भी सकते हैं।

60 साल में मिलेंगे 34 लाख की रकम

 अगर आप 58 साल तक के लिए स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1463 रुपए जमा करने होंगे। इसमें आपको 33 लाख 40 हजार रुपए मिलेंगे। वहीं यदि आप इसे 60 साल के लिए लेना चाहते हैं तो हर महीने आपको 1411 रुपए जमा करने होंगे, इसमें अंत में आपको 34 लाख 60 हजार रुपए गारंटी मिलेंगे। जो रिटारमेंट के बाद बहुत काम आएगा।

मिलने वाली सुविधाएं

Gram Suraksha Yojana के तहत व्यक्ति की प्रीमियम चालू रहने की स्थिति में यदि बीच में मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को मेच्योरिटी का सारा पैसा मिल जाएगा।

इस स्कीम की खासियत यह है कि भविष्य में आप लोन का भी लाभ उठा सकते हैं। इसकी शर्त बस यह है कि आपने लगातार 4 साल तक इसमें रुपए जमा किए हों। 4 साल बाद आपको पोस्ट ऑफिस लोन की सुविधा दे देगी।

यह भी पढ़ें- Home Loan: घर का सपना अब चुटकियों में होगा साकार, यहां मिल रहा बेहद सस्ता होम लोन.. यकीन ना हो तो देख लें लिस्ट

Tags

Share this story