Post Office New Scheme: बल्ले बल्ले! इस योजना के तहत हर महीने मिला करेंगे हज़ारों रुपये, ऐसे करें निवेश

 
Post Office New Scheme: बल्ले बल्ले! इस योजना के तहत हर महीने मिला करेंगे हज़ारों रुपये, ऐसे करें निवेश

Post Office: अब पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) के ज़रिए आप लखपति बन सकते है. आज हम आपको कोई स्कीम बताने नही जा रहें है. बल्कि आपको मालामाल करने जा रहे है. वैसे तो पोस्ट ऑफ़िस हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर (Post Office) पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं.

डाक घर (Post Office) में निवेश के बाद अब आपको साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है. आठवीं पास युवक पोस्ट ऑफिस की योजना के संग काम कर 50 हजार रुपए महीना कमा सकता है. सुलतानपुर प्रधान डाकघर के सहायक पोस्ट मास्टर राजेश शर्मा ने बताया कि, पोस्ट आफिस (Post Office) सुदूर इलाकों में लोगों को फ्रैंचाइजी खोलने का अवसर दे रहा है.

WhatsApp Group Join Now

जिस पर पोस्ट आफिस करीब 15 से 20 प्रतिशत तक का कमीशन दे रहा है. जिससे आप महीने में 50,000 तक की अच्छी कमाई कर सकते है. राजेश शर्मा ने आगे बताया कि, डाकघर हमारी आय का एक अच्छा स्रोत बन सकता है और फ़ायदे की बात यह की ना तो इसके लिए आपको अधिक मात्रा में पैसे खर्च करने है. न ही किसी डिग्री-डिप्लोमा की ज़रूरत है.

Post Office New Scheme: बल्ले बल्ले! इस योजना के तहत हर महीने मिला करेंगे हज़ारों रुपये, ऐसे करें निवेश
Source- PixaBay

यह काम आठवीं पास व्यक्ति भी कर सकता है. वो भी डाकघर को अपनी आय का जरिया बना सकता है. बस कुछ शर्तों का ध्यान रखना होगा.

  1. पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो ले सकता है.
  2. शैक्षिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए.
  3. इसमें आप पंजीकृत लेख, स्पीड पोस्ट बुकिंग, मनीआर्डर, रजिस्ट्री, डाक टिकट, पोस्टल स्टेशनरी और मनीआर्डर फॉर्म की बिक्री कर सकते हैं.
  4. एक व्यक्ति करीब 50 हजार रुपए महीने की कमाई कर सकता है.

पोस्ट ऑफ़िस से ऐसे होगी कमाई :-

  1. रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर 3 रुपए
  2. स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर 5 रुपए
  3. 100 से 200 रुपए के मनीऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपए
  4. 200 रुपए से ज्यादा के मनीऑर्डर पर 5 रुपए
  5. हर माह रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन
  6. पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी, मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी
  7. रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी

यह भी पढ़े: Post Office Bumper Scheme: धांसू योजना! अभी निवेश करने पर मिलेंगे लाखों रुपये, जल्द करें अप्लाई

यह भी देखें: रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story