Post Office Saving Scheme: खुशखबरी! पोस्ट ऑफ़िस की अब तक की सबसे धांसू योजना- जल्द करें अप्लाई
Post Office Saving Scheme: अब पोस्ट ऑफ़िस (Post Office) के ज़रिए आप लखपति बन सकते है. आज हम आपको ऐसी स्कीम बताने जा रहें है. जो आपको मालामाल कर देगी. वैसे तो पोस्ट ऑफ़िस हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं. डाक घर (Post Office) पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं.
लेकिन इस बार डाकघर ने ऐसी योजना निकाली है की उसे सुनकर आप लोग दंग रह जाएंगे. आज के समय में हर कोई निवेश करने बाद मोटा फायदा लेने की सोचता है. पैसों की आमदनी कितनी भी क्यों ना हो हर कोई अपनी आमदनी बढ़ाने की सोचता है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office) के इस खास स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं.
पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम्स (Saving Schemes) में किया जा सकता है. इन स्कीम्स में बात करे तो आपको अच्छा रिटर्न भी मिलना शुरू हो जाता है. लेकिन बावजूद इसके आपको सावधानीपूर्वक इस योजना में निवेश करने की ज़रूरत है. इसके अलावा इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित करना होता है.
आपको बता देते है की अगर बैंक डिफॉल्ट (Bank Default) भी हो जाता है, तो आपको 5 लाख रुपये तक की ही धनराशि वापस मिलेगी. पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Scheme) की बात की जाए. तो किसान विकास पत्र यानी KVP भी सूची में शमिल है. वही पोस्ट ऑफिस कि किसान विकास पत्र स्कीम की बात करें तो इसमें अच्छा खासा ब्याज मिल रहा है.
मौजूदा समय में 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इस स्कीम में ब्याज की बात करें तो हर साल कंपाउंड मिलना शुरू हो जाता है. यह ब्याज दर 1 अप्रैल साल 2020 से लागू हो गई थी. इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में निवेश करने पर आपकी धन राशि 124 महीने यानि की 10 साल और 4 महीने में डबल पैसा में मिलना शुरू हो जाती है.
यह भी पढ़ें: Post Office: धांसू योजनाएं! डाकघर की इन योजनाओं में निवेश करने से हो जाएगी करोड़ों की बौछार
यह भी देखें:रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना | The Vocal News Hindi