Post Office Saving Scheme : डाक घर की इस योजना में निवेश करने से डबल हो जाएगा आपका पैसा

 
Post Office Saving Scheme : डाक घर की इस योजना में निवेश करने से डबल हो जाएगा आपका पैसा

Post Office Saving Scheme : पोस्ट ऑफ़िस की स्कीमस अन्य किसी स्कीमस से बेहतर मानी जाती हैं। अगर आपने भी इसमें पैसा लगाया है यह स्कीम आपके लिए ही है। डाक घर की इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलता ही है। ग्राहकों को डाक घर में मंथली सेविंग्स स्कीम, सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम, पीपीएफ, एनएसई और Fixed Deposit समेत कई अन्य खास तरह की सुविधाएं मिलती हैं।

इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहता है। अगर बैंक डिफॉल्ट (Bank Default) होता है, तो आपको 5 लाख रुपये की ही राशि वापस मिलती है। लेकिन पोस्ट ऑफ़िस में ऐसा नहीं होता है। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की Saving Scheme में बेहद कम राशि से आप निवेश शुरू कर सकते है। तो चलिए इस स्कीम के बारे में आपको विस्तार से बताते है।

WhatsApp Group Join Now

केवल यह लोग खोल सकते है खाता

Post Office की किसान विकास पत्र में एक वयस्क अकाउंट खोल सकता है। इसके अलावा आप इस स्कीम में तीन लोगों के साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। किसान विकास पत्र में नाबालिग और मानसिक रूप से कमजोर दिमाग के लोगों की तरफ से उनके माता-पिता अकाउंट खोल सकता है।

कितनी धन राशि से निवेश कर सकते है ?

इस केंद्र सरकार की और से संचालित इस Post Office Scheme में आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है। इस स्कीम में आप करीब 100 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकेंगे। इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं की गई है। इसलिए आप इसमें निवेश कर सकते है।

इस स्कीम में ब्याज दर क्या रहेगी ?

पोस्ट ऑफिस Post Office की किसान विकास पत्र स्कीम में मौजूदा समय में सालाना 6.9 प्रतिशत की ब्याज दर मौजूद है। इस स्कीम में ब्याज को सालाना आधार पर कंपाउंड भी किया जाता है। यह ब्याज दर 1 अप्रैल 2020 से लागू हो चुकी है। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Saving Scheme) में निवेश किया गया पैसा 10 साल और 4 महीनों में डबल हो जाता है।

यह भी पढ़े: पोस्ट ऑफ़िस की इस Scheme में Senior Citizen को मिलेंगे पूरे 14 लाख रुपये, बस 5 साल ये करना होगा

यह भी देखें: Pooja Hooda Net Worth: 12वी क्लास में ही मिल गया था पहला गाना, आज खेलती है लाखों में

https://youtu.be/Is6anmaGLys

Tags

Share this story