Post Office Scheme: फायदा ही फायदा! डाकघर ने शुरू की बैंकों वाली सुविधा, जानें पूरी डिटेल

 
Post Office Scheme: फायदा ही फायदा! डाकघर ने शुरू की बैंकों वाली सुविधा, जानें पूरी डिटेल

Post Office Scheme: उत्तर प्रदेश के पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स को बड़ा फायदा मिल सकता है. अब डाकघरों में डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजनाओं के जरिए पैसा आसानी से ट्र्रांसफर किया जा सकेगा. इस सुविधा में आम लोगों को खासकर ग्रामीणों को फायदा होगा जिसे फायदा लोगों को मिलेगा.

यूपी में कुल 17883 पोस्ट ऑफिस में से 15991 पोस्ट ऑफिस ग्रामीण इलाकों में स्थापित किए गए हैं. राज्य के मुख्य दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस विषय पर मुख्य सचिवों, मंडलयुक्तों और जिलाधिकारियों को पत्र भी भेजा है. मगर जान लेते हैं कि आखिर ये Post Office Scheme है क्या?

WhatsApp Group Join Now

क्या है नई Post Office Scheme?

बैंक के जैसे पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में NEFT सर्विस शुरू की गई है. जिसमें IFSC कोड मुहैया कराए गए हैं. इससे पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट रखने वाले इंटरनेट बैंकिंग के साथ मोबाइल बैंकिंग भी देते हैं. नई Post Offic Scheme के तहत अकाउंट में आसानी से पैसे भेजे जा सकते हैं. आधार पेमेंट सिस्टम पोस्ट ऑफिस में लागू हो चुके हैं.

इससे लोगों को पैसा निकालने में टाइम वेस्ट भी नहीं करने होंगे. इसमें खास बात ये है कि जहां बैंकिंग सर्विस मुहैया नहीं की गई है उन ग्रामीण इलाकों में किासनों और दूसरे लोगों को डाकघर से DBT से पैसा मिल सकेगा. इसके चलते आम लोगों को भी फायदा पहुंचेगा. उत्तर प्रदेश में अब डाघर और बैंक आपस में ट्रांजेक्शन भी कर सकेंगे.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Post Office Scheme: फायदा ही फायदा! डाकघर ने शुरू की बैंकों वाली सुविधा, जानें पूरी डिटेल
source: wikimedia

किन जिलों में कितने हैं पोस्ट ऑफिस?

जैसा कि आपको बताया जा चुका है कि उत्तर प्रदेश में कुल 17883 पोस्ट ऑफिस हैं जिनमें से 15991 पोस्ट ऑफिस तो ग्रामीण इलाकों में मौजूद हैं. इनकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है. सीतापुर में 418 पोस्ट ऑफिस हैं, रायबरेली में 439 पोस्ट ऑफिस हैं, लखीमपुर खीरी में 388 पोस्ट ऑफिस हैं, आजमगढ़ में 408 पोस्ट ऑफिस हैं और प्रयागराज में 415 पोस्ट ऑफिस स्ठित हैं.

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story