Post Office Scheme : डाक घर जाने का नही है समय ? तो घर बैठे ऐसे उठाए Net Banking का लाभ

 
Post Office Scheme : डाक घर जाने का नही है समय ? तो घर बैठे ऐसे उठाए Net Banking का लाभ

Post Office Scheme: डाक घर अब कई ऐसी स्कीम निकालने लगा है, जिससे देश लोग निवेश करने खुद ही खिचे चले आते है। भारत की आबादी का एक बड़ा वर्ग है जो आज के समय में पोस्ट ऑफिस स्कीम Post Office Scheme में निवेश करता है, नहीं तो अपनी जमा पूंजी को डाकघर में रखने में सुरक्षित महसूस करता है। इसका सबसे बड़ा कारण आप ये भी कह सकते है कि जब कोई बैंक डूबने लगता है।

पोस्ट ऑफ़िस और बैंकों में क्या अंतर है ?

तो आपकी जमा राशि का केवल 5 लाख तक ही बैंकों द्वारा भुगतान किए जाने का नियम है। लेकिन Post Office में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप यहां आपने पूरे पैसे किसी भी हालत में निकाल सकते हैं। ऐसे में आपके पैसों को सरकार द्वारा सुरक्षा की पूरी गारंटी दी जाती है। समय के साथ Banking System में बड़े बदलाव आए हैं।

WhatsApp Group Join Now

Post Office ने शुरू की इंटरनेट बैंकिंग

एक समय था जब हमें छोटे से छोटे काम के लिए बैंक की तरफ भागना पड़ता था। लेकिन आज के डिजिटल युग में हम अपने सभी कामों को बहुत आसानी से घर बैठे -बैठे कर सकते हैं। अब बैंकों में हम लंबी लाइनें लगाने की करोरे नही है।हमें अपना काम किसी से रिश्वत देकर करवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। डाक घर ने अब अपने ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा शुरू कर दी है।

Post Office Scheme : डाक घर जाने का नही है समय ? तो घर बैठे ऐसे उठाए Net Banking का लाभ
Source- PixaBay

पोस्ट ऑफ़िस में ऐसे शुरू करे Net Banking :-

  1. पोस्ट ऑफिस अकाउंट में Net Banking एक्टिवेट करना बहुत सरल है।
  2. सबसे पहले जिस पोस्ट ऑफिस में आपका अकाउंट है वहां विजिट करें। इसके बाद वहां Net Banking का फॉर्म फिल करें।
  3. यहां आपसे पैन कार्ड, आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस अकाउंट पासबुक आदि सभी डॉक्यूमेंट जमा करने होते है।
  4. इसके बाद पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक लिंक आएगा।
  5. इस लिंक पर क्लिक करके आपको New Option को चुनना होगा।
  6. फिर यहां आपको Login का ऑप्शन का चुनना होगा।
  7. फिर आपको Net Banking Password और दूसरा ट्रांजैक्शन पासवर्ड सेट करना होगा।
  8. फिर आपको Password भी फील करके आपने नेट बैंकिंग को शुरू करनी होगी।
  9. फिर आपके यूजर आईडी और पासवर्ड को Create करने के लिए कुछ सवाल आएँगे, जिसका जवाब आपको देना होगा।
  10. आखिर में आपको इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा अपने पोस्ट ऑफिस अकाउंट पर मिलनी शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़े: Post Office Saving Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की सेविंग स्कीम में लगाया है पैसा ? तो जल्द करें यह काम

यह भी देखें: Kisbu Baloon Seller: सोशल मीडिया ने चमकाई किस्मत, गुब्बारे बेचने वाली लड़की रातो-रात बन गई स्टार

https://youtu.be/TPjesrBwfBg

Tags

Share this story