Post Office Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस स्कीम से मिलेंगे आपको पूरे 16 लाख रुपये

 
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस स्कीम से मिलेंगे आपको पूरे 16 लाख रुपये

भारत के डाक घर हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं, की आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं। डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं। अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है, तो यह स्कीम आपके लिए ही है।

इस योजना में आप हर महीने छोटी राशि की बचत कर के आप समय के साथ लाखों रूपये का फंड जमा कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने निवेश में रेगुलर होना पड़ेगा।आपमें से जो भी रीडर निवेश karta हैं उन्हें मालूम होता हैं की निवेश में ज्यादा रिटर्न के लिए अक्सर ज्यादा रिस्क उठाना पड़ता हैं। लेकिन अगर आप एक सुरक्षित निवेश की तलाश कर रहे हैं, तो जो अच्छा रिटर्न भी देता हो, तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट (RD) एक अच्छा विकल्प हो सकती हैं।

WhatsApp Group Join Now

ऐसे शुरू करें पोस्ट ऑफिस RD में अपना निवेश
आप अगर इस योजना में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट बेहतर ब्याज दर के साथ छोटी किस्तों को जमा करने की एक सरकार की गारंटी योजना प्रकार है, इसमें आप महज 100 रुपये के छोटी सी राशि के साथ अपने निवेश की शुरूवात कर सकते हैं। इसकी मैक्सिमम लिमिट कोई नहीं हैं।आप जितना चाहें इसमें पैसा इस योजना के तहत जमा करा सकते हैं।

Post Office Scheme: पोस्ट ऑफ़िस की इस स्कीम से मिलेंगे आपको पूरे 16 लाख रुपये
Pixabay

इस स्कीम के अंतर्गत आपका अकाउंट 5 साल के लिए खोला जाएगा। हालांकि बैंक 6 महीने, 1 साल, 2 साल या 3 साल के लिए रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट की बेहतरीन सुविधा देते हैं। इसमें जमा राशि पर ब्याज कैलकुलेट हर तिमाही (वार्षिक आधार पर) होता हैं। इसे हर तिमाही के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़ कर (कंपाउंड इंटरेस्ट के साथ) दिया जाता हैं।

रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पर फिलहाल आपको 5.8 प्रतिशत से ब्याज मिल रहा हैं। यह नई दर 1 अप्रैल साल 2020 से लागू हुई हैं। केंद्र सरकार अपनी सभी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरें साल की हर तिमाही में तय करती हैं। अगर आप हर महीने डाक घर की RD स्कीम में 10 हजार रुपए तक का निवेश आने वाले 10 साल तक करते हैं।

तो आपको 10 साल खत्म होने के बाद 5.8 प्रतिशत की ब्याज दर पर आपको 16 लाख रुपये से भी ज्यादा मिलेंगे। इसके लिए आपको अपने खाते में रेगुलर पैसा जमा करते रहना पड़ेगा, अगर आपने पैसा जमा नहीं किए तो आपको हर महीने एक परसेंट जुर्माना भी देना होगा। 4 किस्त नहीं देने पर आपका खाता बंद भी हो सकता हैं।

यह भी पढ़े: पोस्ट ऑफ़िस की नई स्कीम में 10 साल के भीतर पैसा डबल, पढ़िए विस्तार से

यह भी देखें:

https://youtu.be/2Wlm2S3KTe8

Tags

Share this story