Post Office SCS Scheme: 5 साल में पाए 14 लाख, जाने क्या योजना

 
Post Office SCS Scheme: 5 साल में पाए 14 लाख, जाने क्या योजना

Post Office वरिष्ठ नागरिक बचत योजना जो खासकर रिटायर्ड व्यक्ति के सुविधा के लिए लॉन्च किया गया है| चाहे आम हो या खास सभी को अपने बुढ़ापे की ही फिक्र होती है, वह अपने पैसे की बचत करते हैं ताकि उम्र हो जाने पर सुविधाओं के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें। पोस्ट ऑफिस एससीएस स्कीम बेनिफिट्स के साथ निवेशकों को प्रभावशाली रिटर्न मुहैया कराता है। यह एक सुरक्षित निवेश योजना है।

वर्तमान में इस योजना के तहत निवेशकों को उनके निवेश का 7.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। यह भी एक महत्वपूर्ण कारण है की सेवानिवृत्त निवेशकों के लिए बेहद फायदेमंद साथ ही साथ सुरक्षित भी है| पोस्ट ऑफिस वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं ,या फिर वीआरएस यानी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना का विकल्प चुनने वाले भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

इस योजना के तहत आप 5 साल के भीतर ही 14 लाख रुपयों का लाफ उठा सकते हैं उसके लिए आपको पहले ₹ 10 लाख एकमुश्त निवेश करना पड़ेगा। साथ ही 7.4% ब्याज दर के साथ 5 साल बाद निवेशकों को 14,28,964 रुपये मिल सकता है। इस हिसाब से निवेशकों को ब्याज के रूप में 4,28,964 रुपये प्राप्त होंगे।

एक बात और महत्वपूर्ण है की इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिक बचत खाते में 15 लाख रुपए से ज्यादा जमा नहीं रख सकते हैं। इसमें आप न्यूनतम इन्वेस्टमेंट 1000 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं। इस योजना के नियमानुसार 5 साल में मैच्योरिटी पूरी हो जाती है ,परंतु फिर भी आप पोस्ट ऑफिस में निवेदन देके चाहे तो 3 साल समय बढ़ा सकते हैं।

https://youtu.be/uuL-_bWm6xA

ये भी पढ़ें: Post Office Internet Banking: अब बैंक की तरह पोस्ट ऑफिस में भी कर सकते है इंटरनेट बैंकिंग के सुविधा का उपयोग, कैसे करें अप्लाई?

Tags

Share this story