PPF Account: बच्चे के भविष्य को बनाना है सेफ तो ये स्कीम रहेगी बेस्ट, जानें कैसे खोले खाता...

 
PPF Account: बच्चे के भविष्य को बनाना है सेफ तो ये स्कीम रहेगी बेस्ट, जानें कैसे खोले खाता...

अगर आप बच्चे के भविष्य को सुरक्षित करना चाहते हैं और आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहते हैं तो PPF Account यानि पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक अच्छा विकल्प है। लेकिन क्या आपको पता है ये एक ऐसी स्कीम है जिसके जरिए बच्चे का भविष्य भी सुरक्षित हो जाएगा और अन्य कई लाभ भी मिलेंगे।

पीपीएफ का लाभ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी उठा सकते हैं। आप अपने बच्चे का अकाउंट 18 वर्ष की आयु से पहले खोल सकते हैं। इस PPF Account पर भी आपको वहीं सुविधाएं मिलेंगी जो आपको अपने खाते पर मिलती हैं।

बच्चे के नाम पर खुलेगा PPF Account

PPF Account किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में बच्चे के नाम पर खाता खुलवाया जा सकता है। लेकिन अगर आप अपने नाम पर खाता खुलवाना चाहते हैं तो माता-पिता का नाम एक ही खाते में नहीं हो सकता है। इसका मतलब है कि एक बच्चे का PPF Account माता या पिता में से कोई एक ही मैनेज कर सकता है। वहीं, अगर आपके 2 बच्चे हैं तो एक बच्चे का खाता माता और दूसरे का पिता के नाम पर खुलेगा। दोनों बच्चों के अकाउंट संरक्षक में केवल पिता या केवल माता का नाम नहीं हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
PPF Account: बच्चे के भविष्य को बनाना है सेफ तो ये स्कीम रहेगी बेस्ट, जानें कैसे खोले खाता...
source: pixabay

कैसे खोलते हैं PPF Account

आप PPF Account 500 रुपये के मासिक योगदान से इसे खोल सकते हैं। इसके बाद आप 50 रुपये के गुणांक में कोई भी अमाउंट डाल सकते हैं। PPF account में कम से कम 500 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख निवेश कर सकते हैं।

18 वर्ष की उम्र के बाद बच्चा खुद भी इस अकाउंट को मैनेज कर सकता है। अकाउंट खोलने के लिए आपको बच्चे की फोटो, बच्चे का आयु प्रमाण पत्र, अभिभावक की केवाईसी दस्तावेज और शुरुआती योगदान के लिए एक चेक की आवश्यकता होगी।

PPF Account से क्या मिलेगा

सबले पहले तो आपके बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। इसके अलावा आप खाते पर भी टैक्स छूट का दावा कर सकते हैं। लेकिन आपके नाम को PPF Account है तो आप दोनों खातों को मिलाकर 1.5 लाख रुपये सालाना योगदान पर टैक्स छूट का दावा किया जा सकता है।

इस ही खाता खुलने के एक साल बाद व पांच साल की मैच्योरिटी से पहले लोन ले सकते हैं। याद रखें कि लोन का अमाउंट उस राशि के 25 फीसदी से अधिक ना हो जो उस खाते में दूसरा साल शुरू होते ही मौजूद है।

यह भी पढ़ें- Gold Price Update: दिन पर दिन बढ़ रही सोने की कीमत, क्या ऐसे में खरीदना चाहिए गोल्ड? जानिए फायदा और नुकसान

Tags

Share this story