Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: नहीं किए ये काम तो अटक जाएगी 15वीं किस्त, किसानों के लिए बहुत काम की खबर
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का संचालन मोदी सरकार कर रही है। इस स्कीम के अंतर्गत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की राशि को ट्रांसफर कर रही है। इस आर्थिक सहायता को सरकार हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी करती है। अब तक किसानों के खाते में कुल 14 किस्त को ट्रांसफर किया जा चुका है। 27 जुलाई, 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया था। ऐसे में 14वीं किस्त के पैसे मिलने के बाद देशभर के करोड़ों किसान अब 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी 15वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं। ऐसे में आपको कुछ कामों को जल्द से जल्द कर लेना चाहिए। अगर आप इन जरूरी कार्यों को नहीं करते हैं। ऐसे में आपको किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन कराएं
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अगर आप एक किसान और PM Kisan योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अभी भी करा सकते हैं ई-केवाईसी
अगली किस्तें पाना चाहते हैं तो ई-केवाईसी की प्रकिया पूरा होना जरूरी है। अगर आपने अभी तक भी केवाईसी नहीं करवाई है, तो जल्द ही करा लें।किसान अपने पास के सीएससी सेंटर में जाकर या पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ऐसा नही ंकरने की स्थिति में आप अगली किस्तों से वंचित रह सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें
सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त नवंबर या दिसंबर महीने में ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।
किसी भी तरह की समस्या पर किसान ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं। पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 के जरिए कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।