Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी घर बैठे बदल सकते हैं बैंक खाता, आधार नंबर और नाम, सीखें तरीका

 
Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi: लाभार्थी घर बैठे बदल सकते हैं बैंक खाता, आधार नंबर और नाम, सीखें तरीका

PM Kisan Samman Nidhi Scheme:  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आज जारी कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  कर्नाटक के बेलगावि में आयोजित एक समारोह में किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। 13 वीं किस्‍त 8 करोड़ 2 लाख किसानों को मिली है। अगर योजना से जुड़े कुछ किसानों के बैंक खातों में 13वीं किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आपको ये काम करना चाहिए।

क्यों अटक सकती है किस्त?

अगर आपके बैंक खाते में 13वीं किस्त नहीं आई है, तो इसके पीछे ई-केवाईसी का न होना एक कारण हो सकता है। सरकार की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि ई-केवाईसी करवाना प्रत्येक लाभार्थी के लिए जरूरी है। वहीं, अगर आपने भू-सत्यापन नहीं करवाया होगा या इसमें कुछ दिक्कत आई होगी, तो भी आपकी 13वीं किस्त अटक सकती है। इसके अलावा बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न होने पर भी किस्त के पैसे अटक सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

ऑनलाइन आवेदन

बैंक अकाउंट, नाम, आधार संख्‍या आदि अगर गलत दर्ज है तो उसे ठीक करने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह सेवा निशुल्‍क उपलब्‍ध है. नाम बदलने के लिए DBT एग्रीकल्चर बिहार वेबसाइट ने प्रोसेस बताया है कि कैसे आप अपना नाम एडिट कर सकते हैं।

इस तरह करें नाम अपडेट

  • पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • यहां फॉर्मर कॉनर्र में चेंज बेनेफिशियरी नेम पर विकल्प पर जाना होगा.
  • अब आधार नंबर और अन्य जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद आधार डेटाबेस में सेव होने पर आपसे नाम बदलने के लिए पूछेगा.
  • अगर डेटाबेस में आधार सेव नहीं है तो आपको जिला कार्यालय से संपर्क करना चाहिए.
  • अगले स्टेप में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, किसान का नाम, मोबाइल नंबर, उप जिला, गांव और आधार संख्या दिखाई देगी.
  • अब आपसे केवाईसी के लिए पूछा जाएगा और केवाईसी अपडेट करने के लिए कहा जाएगा.
  • यहां आप अपना नाम, जन्मतिथि और अन्य जानकारी आधार के मुताबिक अपडेट कर सकते हैं.
  • वहीं आगे की प्रक्रिया में आधार सिडिंग की जांच की जाएगी.
  • अगर आधार बैंक से लिंक नहीं है तो इसे लिंक कराने के लिए निर्देशि​त किया जाएगा

इसे भी पढ़ें: Delhi Breaking: मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन ने दिया इस्तीफा, सीएम केजरीवाल ने किए दोनों के इस्तीफे मंजूर

Tags

Share this story