LPG बुकिंग के नियम बदलने की तैयारी, किसी भी गैस एजेंसी से भरवा सकेंगे सिलेंडर!

 
LPG बुकिंग के नियम बदलने की तैयारी, किसी भी गैस एजेंसी से भरवा सकेंगे सिलेंडर!

अब सरकार और तेल कंपनियां इस बात पर विचार कर रही हैं कि कंज्यूमर के लिए LPG गैस बुकिंग और रीफिल की पूरी प्रक्रिया को आसान और तेज किया जाए. दरअसल खबर है कि पिछले साल यानि 2020 में जब LPG के नए नियमों पर चर्चा हो रही थी.

तब इस बात पर भी विचार किया गया कि LPG रीफिल के लिए कंज्यूमर सिर्फ अपनी ही गैस एजेंसी पर निर्भर न रहे. उसके करीब जो भी दूसरी गैस एजेंसी हो, उससे वो अपना LPG सिलेंडर रीफिल करवा ले.

बता दें कि अब सरकार और तेल कंपनियां इसके लिए एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म तैयार करेंगी. वैसे कई बार उपभोक्ता को अपनी ही गैस एजेंसी से बुकिंग के बाद रीफिल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है, क्योंकि उपभोक्ता की गैस एजेंसी उसके घर के करीब न होकर किसी दूसरे इलाके में होती है.

WhatsApp Group Join Now

जहां से डिलीवरी में काफी समय बरबाद होता है. वहीं अब सरकार द्वारा इस बात पर विचार हो रहा है कि कंज्यूमर की गैस एजेंसी कोई भी हो, वो रीफिल किसी भी गैस एजेंसी से करवा सकता है. यानी अगर किसी उपभोक्ता के पास IOC का सिलेंडर है तो वो BPCL से भी रीफिल करवा सकता है.

हालांकि इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) तीनों कंपनियां मिल कर एक खास प्लेटफॉर्म बना रही हैं. साथ ही सरकार ने तेल कंपनियों को इस बारे में निर्देश भी जारी किया है.

फिलहाल नई व्यवस्था का मतलब यह होगा कि अब अलग-अलग कंपनियों के रसोई गैस का अंतर खत्म हो जाएगा. यानी भारत, एचपी या इंडेन के सिलेंडर का फर्क नहीं रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: अंबानी ने 592 करोड़ रुपये में खरीदा ब्रिटेन का प्रतिष्ठित कंट्री क्लब Stoke Park

Tags

Share this story