PM Pension Yojna: बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री की दमदार योजना, मिलेगी 1,11,000 रुपए की पेंशन!

 
PM Pension Yojna: बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री की दमदार योजना, मिलेगी 1,11,000 रुपए की पेंशन!

PM Pension Yojna: केंद्र सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक दमदार स्कीम लाई गई है. इस स्कीम में देश के वरिष्ठ नागरिकों को 1 लाख 11 हजार रुपए की धनराशि दी जाएगी. यदि वरिष्ठ नागरिक चाहे तो सरकार उन्हें लोन भी देगी. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2020 थी लेकिन अब सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर आवेदन की तारीख मार्च 2023 कर दी गई है.

यह लोग कर सकते हैं आवेदन

केंद्र सरकार द्वारा 'पीएम वय वन्दन योजना' 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए लागू की गई है. 'पीएम वय वन्दन योजना' के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 1,11,000 रुपए पेंशन के रूप में दिए जाएंगे.

इतना करें निवेश

प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको सर्वप्रथम एकमुश्त रकम जमा करनी होगा. यदि आप 1000 रुपए महीने की पेंशन चाहते हैं, तो आपको उसके लिए 1,62,162 रुपए जमा करने होंगे. इस योजना में पेंशन पाने के विभिन्न विकल्प भी दिए गए हैं, जैसे कि यदि आप मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक और सालाना. आप इन विकल्पों का चयन कर पेंशन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

1 महीने में मिलेंगे 9,250 रुपए

वरिष्ठ नागरिक 'प्रधानमंत्री वय वन्दन योजना' के तहत सालाना अधिकतम 1 लाख 11 हजार रुपए पेंशन के रुप में प्राप्त कर सकते हैं. अगर कोई निवेशक मासिक पेंशन के विकल्प का चयन करता है, तो उसे अधिकतम 9,250 रुपए, तिमाही में 27,750 रुपए, अर्धवार्षिक का विकल्प चुनने पर अधिकतम 55,000 रुपए और सालाना वाला विकल्प चुनने पर आपको इकट्ठे 1,11,000 रुपए मिल जाएंगे.

LIC को सौंपा दायित्व

सरकार द्वारा 'पीएम वय वन्दन योजना' के सुचारू रूप से संचालन इत्यादि की पूरी जिम्मेदारी भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात LIC को सौंपी गई है. इस योजना में एक निवेशकर्ता अधिक से अधिक 15 लाख रुपए निवेश कर सकता है.

Tags

Share this story