Railway ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस रूट पर जल्द शुरू होगी MST की सुविधा, जानें
Railway : मार्च 2020 में कोरोना के कारण रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया था. लेकिन अब कोरोना खत्म होने के बाद रेलवे (Railway) ने ट्रेन में सफर करने वाले दैनिक रेलयात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड जल्द ही दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग से गुजरने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में मासिक सीजनल टिकट (MST) की सुविधा शुरू करने जा रहा है.
बता दें कि डेढ़ साल पहले तीन सितंबर 2021 को रेलवे ने स्पेशल बनी पैसेंजर ट्रेनों में एमएसटी की सुविधा बहाल की थी. वर्तमान में सिर्फ शटल, मैमू आदि में ही एमएसटी की सुविधा यात्रियों को दी जा रही है, लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा का लाभ नहीं मिल पाने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
Railway
यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने मुरादाबाद मंडल के अधिकारियों से ऐसी ट्रेनों का प्रस्ताव मांगा है, जिनमें कोरोना से पहले एमएसटी की सुविधा थी. मंडल के अधिकारियों ने दिल्ली-मुरादाबाद रेलमार्ग वाया हापुड़ के रास्ते चलने वाली छह जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा शुरू करने के लिए पत्राचार किया है.
इन-इन ट्रेनों में मिलेगी एमएसटी की सुविधा
बरेली से भुज की ओर जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस, बरेली से नई दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रतापगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस, अवध-आसम एक्सप्रेस, नई दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस, सहारनपुर से चलकर प्रयागराज की ओर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस में जल्द ही यात्रियों को एमएसटी की सुविधा प्रदान होगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.
ये भी पढें : Railways Rules: ट्रेन में कितने किलोग्राम सामान ले जाने पर नहीं लगता कोई किराया, जानें नियम