Railway ने पिता की नौकरी उसकी 10 महीने की छोटी बच्ची के कर दी नाम, रेलवे के इतिहास में हुआ है ये पहली बार
Railway : भारतीय रेलवे का एक अजीबो-गरीब फैसला देखने को मिला है. जिसे जानकर अच्छे-अच्छे रेलवे की समझ रखने वाले लोगों को झटका लगा है. इस फैसले ने जहां एक ओर सभी को चौंका दिया है तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसी अनुकंपा का प्रदर्शन किया है जिसको चारों और सराहा जा रहा है. दरअसल रेलवे के एक फैसले के मुताबिक एक पिता की नौकरी उसकी 10 महीने की छोटी बच्ची के कर दी गई है.
Railway का बड़ा बयान
आपको बता दें कि रेलवे ने 10 महीने की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है. रेलवे कि ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि बच्ची के पिता राजेंद्र कुमार भिलाई के एक रेलवे यार्ड में सहायक के रूप में कार्यरत थे. एक जून को एक सड़क दुर्घटना में उनकी पत्नी के साथ उनकी मौत हो गई थी. जिसके बाद उनकी बेटी को उसके पिता की नौकरी दी जाती है.
ये पूरा मामला छत्तीसगढ़ का है. जहां एक दुर्घटना में अपने माता-पिता को खोने वाली 10 महीने की बच्ची को रेलवे ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी है. अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्ची 18 वर्ष की होने के बाद रेलवे में काम कर सकती है.
इसके साथ ही ये भी बताया गया कि राज्य के इतिहास में ये पहली बार इस उम्र की बच्ची को अनुकंपा के आधार पर ऐसा प्रस्ताव दिया गया. अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों का उद्देश्य मृत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को तत्काल सहायता प्रदान करना होता है.
ये भी पढ़ें : Credit Card: इन 4 बातों का रखेंगे हमेशा ध्यान, तो क्रेडिट कार्ड के कर्ज से मिल जाएगा छुटकारा