Railway का बड़ा ऐलान, अब यात्रियों की हाथोंहाथ टिकट बना सकेंगे TTE, देखें पूरी जानकारी

 
Railway का बड़ा ऐलान, अब यात्रियों की हाथोंहाथ टिकट बना सकेंगे TTE, देखें पूरी जानकारी

Railway Update: भारतीय रेलवे (Indian railway) यात्रियों की सुविधा के लिए कोई ना कोई फैसला लेता रहता है. इसी क्रम में Railway Bord ने पूर्वोत्तर रेलवे रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों में एचएचटी अनिवार्य रूप से लागू करने का दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. जिससे गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम, हमसफर, अमरनाथ, इंटरसिटी और राप्तीसागर एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनों के वेटिंग और आरएसी टिकट आटोमेटिक कन्फर्म हो जा रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर पूर्व (वाराणसी मंडल) के बाद गोरखपुर पश्चिम (लखनऊ मंडल) के टिकट चेकिंग स्टाफ (TTE) भी हैंड हेल्ड टर्मिनल (एचएचटी) लेकर चलने लगे हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे रूट की ट्रेनों में लागू होगा एचएचटी

रेलवे ने इज्जतनगर मंडल को 29, लखनऊ मंडल को 191 और वाराणसी मंडल को 96 मशीनें आवंटित कर दी हैं. सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (क्रिस) दिल्ली से टिकट जांच कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. एचएचटी की शुरुआत 18 जुलाई को वाराणसी मंडल में चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस से हुई थी.धीरे-धीरे सभी ट्रेनों में चलने वाली टीटीई को एचएचटी उपलब्ध करा दी जाएगी. बर्थ से संबंधित सभी कार्य एचएचटी से ही किए जाएंगे. यानी पूरी व्यवस्था पेपरलेस हो जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

Railway Update

Railway का बड़ा ऐलान, अब यात्रियों की हाथोंहाथ टिकट बना सकेंगे TTE, देखें पूरी जानकारी
image credit: Pixabay

HHT सिस्टम से क्या होगा फायदा

एचएचटी का सिस्टम रेल टेल के नेटवर्क फोर जी से चलेगा। टीटीई एचएचटी का उपयोग मोबाइल के रूप में भी कर सकेंगे. एचएचटी के साथ प्रत्येक टीटीई के नाम पर सिम भी मिला है. इसके अलावा एचएचटी से टिकट और जुर्माना भी बनने लगेगा. एचएचटी फर्जीवाड़ा पर भी रोक लगाएगा. आशंका होने पर एचएचटी से ही असली और नकली टिकट की जांच भी हो जाएगी. टीटीई किस ट्रेन में सफर कर रहे हैं, कितना टिकट और जुर्माना बना रहे हैं. ऑफिस में बैठे अफसरों को सूचना मिलती रहेगी. किराया और जुर्माने का पैसा सीधे रेलवे से संबद्ध बैंक के एकाउंट में चला जाएगा.

हाथों में होगा हैंड हेल्ड टर्मिनल

नई व्यवस्था से अनधिकृत बर्थ आवंटन पर अंकुश रोक लगेगा. टीटीई यात्रियों के नाट टर्नअप होने से जैसे ही खाली बर्थ एचएचटी में फीड करेंगे. आरएसी के बर्थ आटोमेटिक कन्फर्म हो जाएंगे. टिकट कन्फर्म की सूचना यात्रियों के मोबाइल पर पहुंच जाएगी. आरएसी क्लीयर होने के बाद बर्थ खाली होने पर प्रतीक्षा सूची के यात्रियों का टिकट भी कन्फर्म हो जाएगा. इसकी सूचना भी यात्रियों के मोबाइल पर पहुंच जाएगी. प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को राहत मिलेगी साथ ही पारदर्शिता के साथ रियल टाइम बर्थ की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल जाएगी. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़े : Railways: सफ़र के दौरान अब यात्री नहीं होंगे बोर, रेलवे ने किया इस शानदार सुविधा का ऐलान, जानें

Tags

Share this story