Railways: देश की पहली स्वदेशी एल्यूमीनियम मालगाड़ी हुई शुरू, रेल मंत्री ने बताया ऐतिहासिक दिन

 
Railways: देश की पहली स्वदेशी एल्यूमीनियम मालगाड़ी हुई शुरू, रेल मंत्री ने बताया ऐतिहासिक दिन

Railways: भारतीय रेलवे (Indian Railways) अपने बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रही है. आज किसी ना किसी सुधार या नवाचार की खबर Railways से आती रहती है. रविवार को एक और नया अध्याय रेलवे के इतिहास में जुड़ गया है. आपको बता दें कि रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने देश की पहली स्वदेशी एल्युमीनियम रैक वाली मालगाड़ी को ओडिशा के भुवनेश्वर में हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. चलिए आपको इस मालगाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

ये हैं विशेषताएं

क्योंकि इसका निर्माण एल्यूमीनियम से हुआ है इसलिए मौजूदा स्टील रेक की तुलना में यह रेक 180 टन हल्का है.जिसके परिणामस्वरूप समान दूरी के लिए गति में वृद्धि और कम बिजली की खपत होती है. यह पारंपरिक रेक पर प्रति ट्रिप 180 टन अतिरिक्त पेलोड ले जा सकती है.

Railways: देश की पहली स्वदेशी एल्यूमीनियम मालगाड़ी हुई शुरू, रेल मंत्री ने बताया ऐतिहासिक दिन

रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इसकी विनिर्माण लागत 35 प्रतिशत अधिक है लोहा और इस्पात उद्योग निकेल और कैडमियम की बहुत अधिक खपत करता है जिसका आयात किया जाता है.इसलिए अब एल्युमीनियम वैगनों के बनने से आयात कम होगा. रेल मंत्री ने बताया कि आने वाले समय में रेलवे में बड़े बदलाव होने वाले हैं मोदी सरकार का कार्यकाल को रेलवे के स्वर्ण युग की तरह याद किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें : Railway: सीनियर सिटीजन को किराए में एक बार फिर मिल सकती है छूट, नियमों में हो सकता है ये बदलाव

Tags

Share this story