Ration Card: राशन कार्ड वाले कृपया ध्यान दें, अगर आपकी है सालाना इतनी कमाई तो न लें राशन वरना हो सकती है जेल

 
Ration Card: राशन कार्ड वाले कृपया ध्यान दें, अगर आपकी है सालाना इतनी कमाई तो न लें राशन वरना हो सकती है जेल

Ration Card: सरकार की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है, जो कि कोरोना काल के दौरान शुरू किया गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कि घर और परिवार से संपन्न है लेकिन फिर भी वह सरकारी राशन लेने रहे हैं.

ऐसे लोगों के लिए सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि वह खुद से ही अपने राश कार्ड सरेंडर कर दें. वरना उस पर जुर्माना तो ही सकता है और साथ ही कानूनी कारवाही में जेल भी जाना पड़ सकता है.

ये लोग नहीं ले सकते हैं राशन

Ration Card: राशन कार्ड वाले कृपया ध्यान दें, अगर आपकी है सालाना इतनी कमाई तो न लें राशन वरना हो सकती है जेल

नियमों के मुताबिक जो ऐसे घर या परिवार हैं जिसने पास कार, ट्रैक्टर, एसी, हार्वेस्टर, पांच केवी या अधिक क्षमता का जनरेटर,100 वर्ग मीटर का प्लाट या मकान, पांच एकड़ से अधिक जमीन, आयकरदाता, एक से अधिक शस्त्र लाइसेंस हो और परिवार की आय सालाना दो लाख रुपये से अधिक हो वह राशन कार्ड नहीं ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं अगर आपके पास इस दायरे में हैं तो अभी राशन अपना राशन कार्ड तहसील और डीएसओ कार्यालय में सरेंडर कर सकते हैं. इस पर अधिकारियों का कहना है कि अगर राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया जाता है तो जांच के बाद कार्ड रद्द कर दिया जाएगा. साथ ही जब से वह राशन ले रहा है, तब से राशन की वसूली भी होगी.

ये भी पढ़ें: घर बैठे ही ऐसे अपडेट करें आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर, जानिए पूरा प्रोसेस

Lemon Price Hike: कभी 50 रुपये किलो बिकता था नींबू, आज पहुंचा 300 के पार, ये है दाम बढ़ने का कारण

https://youtu.be/PEExu5a49Wc

Tags

Share this story