Ration Card Update: क्या अब सरेंडर नहीं करना है अपना राशन कार्ड? इस पर सरकार ने जारी किया बयान

 
Ration Card Update: क्या अब सरेंडर नहीं करना है अपना राशन कार्ड? इस पर सरकार ने जारी किया बयान

Ration Card Update: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. जिसमें सरकार ने साफ कर दिया है कि किसी भी व्यक्ति को अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करना है. साथ ही यह भी कहा गया है कि सरेंडर या रिकवरी से जुड़ा कोई नया आदेश नहीं जारी किया गया है. ये सिर्फ एक अफवाह है इसलिए लोग किसी भी प्रकार से भयभीत न हों.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि अपात्र राशन कार्ड धारकों को अपने कार्ड सरेंडर करने होंगे, नहीं तो उनसे राशन का पैसा वसूल किया जाएगा जिसको लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची हुई थी. वहीं आज उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर जानकारी दते हुए बताया है कि ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया है.

WhatsApp Group Join Now

'वेरिफिकेशन होना सामान्य प्रक्रिया'

वहीं राज्य के खाद्य आयुक्त का कहना है क‍ि राशन कार्ड का वेरिफिकेशन पहले की तरह ही एक सामान्य प्रक्रिया है. जो कि सरकार की तरफ से होती रहती है. फिर उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के सरेंडर और पात्रता को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. 

इसके बाद खाद्य आयुक्त ने कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 और अन्य प्रचलित शासनादेशों के अनुसार अपात्र कार्डधारकों से वसूली का क‍िसी तरह का प्रावधान नहीं है. ऐसे में लोगों को इस बात से घबराने की जरूरत नहीं है. 

ये भी पढ़ें: 100 का ये नोट खोलेगा आपकी बंद किस्मत का दरवाजा! इतने लाख में तुरंत बेचें

Tags

Share this story