RBI Monetary Policy: Repo Rate में नही हुआ कोई बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

 
RBI Monetary Policy: Repo Rate में नही हुआ कोई बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या पड़ेगा असर

RBI Monetary Policy: RBI ने आज यानि गुरूवार को साल 2023 की तीसरी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान कर दिया है. महंगाई के कारण इस साल की पॉलिसी में रेपो रेट (Repo Rate) 6.5% पर बरकरार है इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि कि ब्याज दरों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है.पिछली मीटिंग जो अप्रैल में हुई थी उसमें भी रेपो रेट को 6.50% पर अपरिवर्तित रखा गया था. मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है.

गौरतलब हो कि पिछली मीटिंग में RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था, इकोनॉमी में जारी रिकवरी को बरकरार रखने के लिए हमने पॉलिसी रेट में बदलाव नहीं किया है, लेकिन जरूरत पड़ने पर हम स्थिति के हिसाब से कदम उठाएंगे.बता दें कि केंद्रीय बैंक पिछले साल मई से अबतक रेपो रेट में 250 बेसिस पॉइंट्स का इजाफा कर चुका है.

WhatsApp Group Join Now

1 साल में इतनी बढ़ी रेपो रेट

रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों को बढ़ाने की शुरुआत पिछले साल मई महीने में की थी. तब रिजर्व बैंक द्वारा आपात बैठक कर मई 2022 में लंबे अंतराल के बाद रेपो रेट में बदलाव किया गया था. बता दें कि महंगाई को काबू करने के लिए पिछले 1 साल में रिजर्व बैंक द्वारा मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक रेपो रेट को 6 बार बढ़ाया जा चुका है.

ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा (RBI Monetary Policy)

RBI के पास रेपो रेट के रूप में महंगाई से लड़ने का एक शक्तिशाली टूल है. रेपो रेट वह दर है, जिसके आधार पर बैंक रिजर्व बैंक से उधार लेते हैं. इस तरह रेपो रेट से ही बैंकों के लिए फंडिंग की लागत तय होती है. अगर रेपो रेट बढ़ता है तो बैंकों के लिए पूंजी की लागत (Capital Cost) बढ़ जाती है. ऐसे में बैंक कर्ज पर ब्याज बढ़ाने लगते हैं.

अब जब रिजर्व बैंक ने अप्रैल की बैठक से रेपो रेट को स्थिर रखा है, कई बैंक ब्याज दरें कम करने लग गए हैं. जिसके चलते आने वाले समय में होम लोन से लेकर पर्सनल लोन (Personal Loan) और कार लोन (Car Loan) तक की ब्याज दरें कम हो सकती हैं. वहीं जिन लोगों का पहले से होम लोन (Home Loan) चल रहा है, उनके ऊपर ईएमआई (EMI) का बोझ कम हो सकता है.

ह भी पढ़ें: Ration Card New List- क्या आपको मिलेगा राशन कार्ड का लाभ,ऐसे चैक करें लिस्ट में नाम

Tags

Share this story