RBI Survey: देश मैं फिर बढ़ेगा महंगाई का स्तर, RBI के सर्वे का बड़ा खुलासा
भारत में दिन-ब-दिन हर छोटी बड़ी चीजों की महंगाई आसमान छू रही है, चाहे वह फिर खाने पीने की चीज हो या इलेक्ट्रॉनिक मशीन या कपड़े या जरूरत की कोई भी चीज हो महंगाई की मार पड़ रही है।
इस समय इस बात का कोई समाधान निकलते भी नजर नहीं आ रहा। हाल में ही RBI के सर्वे द्वारा यह बात पता चली है कि महंगाई का स्तर बढ़ेगा, जाहिर है कि इससे देश की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन आरबीआई ने ऐसा क्यों कहा यह भी सोचने लायक है।
भारत में RBI द्वारा किए गए सर्वेक्षण जो अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में से पता चलता है कि, भारतीय परिवार निकट और मध्यम अवधि में मुद्रा स्फीति के सख्त होने की उम्मीद कर रहे हैं। आरबीआई का यह सर्वेक्षण 18 प्रमुख शहरों में आयोजित किया गया था
अहमदाबाद ,बेंगलुरु ,भोपाल ,चेन्नई ,दिल्ली,गुवाहाटी ,हैदराबाद,मुंबई ,पटना ,तिरुवनंतपुरम के 5910 परिवारों की प्रतिक्रिया ली गई है। वैसे तो पेट्रोल और डीजल और अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल पर घरेलू उत्पाद शुल्क में कमी की जा चुकी है फिर भी महंगाई आसमान छू हुए हैं जिससे भारतीय परिवारों की भावना है महंगाई को लेकर बदलना आसान नहीं|
पिछले सर्वेक्षण दौड़ने CSI 57 .7 था जो नवंबर 2021 में 62 .3 हो गया है।वैसे सर्वे में दर्शाया गया है सामान्य आर्थिक स्थिति रोजगार पपरिदृश्य और घरेलू आय मैं सुधार हुआ है| फिर भी महंगाई का स्तर काफी ऊंचा है