RBI महंगाई को लेकर 18 शहरों में 6,000 परिवारों से करेगा सर्वे, जानें इससे क्या होगा फायदा
देश में दिन पर दिन महंगाई (Inflation) अपनी सारी हदें पार करती जा रही है. लगातार पेट्रोल-डीजल, गैस सिलेंडर और खाने के तेल की कीमत बढ़ती जा रही है जिससे लोगों को जेब पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है. वहीं अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) महंगाई को लेकर देश में सर्वे करेगी, जिससे यह पता चलेगा कि अब तक किन चीजों पर कितने रुपये बढ़े हैं. साथ ही इस सर्वे से सही और बेहतर जानकारी मिलेगी.
दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शनिवार को अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि वह परिवारों का अगले दौर का सर्वे (Households Surveys) करने जा रही है. आरबीआई का कहना है कि परिवारों के मुद्रास्फीति की संभावनाओं (IESH) सर्वेक्षण के तहत 18 शहरों में 6,000 परिवारों से महंगाई को लेकर सवाल पूछे जाएंगे. जिससे महंगाई दर कितनी बढ़ी है यह निकाली जाएगी.
इन शहरों में होगा सर्वे
आपको बता दें कि आरबीआई का यह सर्वे बेंगलुरु, चंडीगढ़, पटना, रायपुर, अहमदाबाद, रांची और तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा. इस दौरान उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण (Consumer Confidence Survey) के सितंबर दौर के अंतर्गत परिवारों से सामान्य आर्थिक स्थिति, रोजगार के परिदृश्य, कीमत स्तर तथा उनकी इनकम और खर्च से जुड़े सवालों के बारे में बात की जाएगी. इस सर्वे से आरबीआई को मजबूत मॉनिटरी पॉलिसी तैयार करने में मदद मिलती है.
आपको बता दें कि आरबीआई ने अगस्त में एमपीसी की बैठक के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए खुदरा महंगाई दर के अनुमान को 5.1 फीसदी से रिवाइज कर 5.7 फीसदी कर दिया है. सितंबर तिमाही में खुदरा महंगाई दर को लेकर अनुमान 5.9 फीसदी, दिसंबर तिमाही के लिए महंगाई दर के अनुमान को 5.3 फीसदी और चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के लिए यह अनुमान 5.8 फीसदी जताया गया है.
ये भी पढ़ें: बाजार खुलते ही HDFC और Axis Bank के शेयर में आया बंपर उछाल, जानें SBI का हाल