Ropeway in Haridwar: अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो फ्री में करें उड़न खटोला की यात्रा

 
Ropeway in Haridwar: अगर आपका नाम नीरज या वंदना है तो फ्री में करें उड़न खटोला की यात्रा

Ropeway in Haridwar: अगर आपका नाम नीरज (Neeraj) या वंदना (Vandana) है तो आप हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर के दर्शन उड़नखटोला से फ्री में यात्रा कर सकते हैं. यानि कि इसके लिए आपको एक भी रुपया नहीं देना होगा. दरअसल, ये ऑफर नीरज और वंदना नाम के लोगों को इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि इन दोनों नामों ने देश का नाम विदेशों में रोशन किया है.

आपको बता दें कि इन दिनों टोक्यो आलंपिक (Tokyo Olympics) चल रहा है जिससे देश और दुनिया में धूम मची हुई है. यहां पर कई देशों के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाने के लिए आए हैं. वहीं कुछ दिनों पहले हरियाणा के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने भाला गाड़कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया था, जिससे उन पर पूरे देश को गर्व है.

WhatsApp Group Join Now

लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

इसके अलावा हॉकी के खेल में अपना दमदार प्रदर्शन करने वालीं वंदना कटारिया (Vandana Kateriya) ने हैट्रिक लगाई थी. जिससे उनके नाम के साथ देश का नाम रोशन हुआ है. इसको लेकर ही इन दो नामों वाले लोगों को फ्री में यात्रा कराने का निर्णय लिया गया है.

वहीं चंडी देवी मंदिर के लिए रोपवे का संचालन करने वाली ऊषा ब्रेको कंपनी ने गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा और महिला हॉकी में हैट्रिक लगाने वाली वंदना कटारिया के सम्मान में ये फैसला लिया है. जिससे इस नाम के लोगों को फ्री में उड़नखटोला की य़ात्रा करने को मिले.

ये भी पढ़ें: Covishield और Covaxin के मिक्स डोज को मिली मंजूरी, DCGI ने लगाई मुहर

Tags

Share this story