2000 का नोट बंद होने के बाद लौट रही 1000 की करेंसी? जानें क्या कहा रिजर्व बैंक ने 

 
2000 का नोट बंद होने के बाद लौट रही 1000 की करेंसी? जानें क्या कहा रिजर्व बैंक ने 

 New Currency: नोटबंदी का दिन यानी 8 नवंबर 2016 तो हमें जरूर याद होगा. 1000 और 500 रुपये के नोट बंद करने की घोषणा की गई थी, जिसके बाद देशभर में आपातकाल जैसे हालात बन गए थे. फिर करीब 7 साल बाद रिजर्व बैंक ने एक घोषणा की और इस बार 2000 रुपये के नोट बंद कर लोगों को झटका दे दिया। अब सुनने में आ रहा है कि 1000 रुपये के नोट फिर से वापस आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई. फिर रिजर्व बैंक सामने आया और बड़ा बयान दिया। 

दरअसल आपको बता दे की रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बंद करने के लिए 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया था. जिसमें 87 फीसदी करेंसी बैंकों में वापस जा चुकी है. लेकिन अब भी बाजार में 10 हजार करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट मौजूद हैं. हालांकि, अब इनकी वैधता खत्म हो गई है. यानी अब इन नोटों की कीमत सिर्फ सामान्य कागज जितनी ही रह गई है। अब इसका इस्तेमाल लेनदेन में नहीं किया जाएगा। 

WhatsApp Group Join Now

1000 रुपये का नोट कब वापस आएगा?

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स 1000 रुपये के नोट के दोबारा आने को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. कई लोगों ने तो बड़े-बड़े दावे भी किए कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी भी लाई जाएगी. इन दावों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब दिया है कि ''1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं है. ना ही भविष्य में इसे लेकर कोई योजना है। 

1000 रुपये का नोट कब वापस आएगा?

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स 1000 रुपये के नोट के दोबारा आने को लेकर अटकलें लगा रहे हैं. कई लोगों ने तो बड़े-बड़े दावे भी किए कि 2000 रुपये के नोट बंद होने के बाद जल्द ही 1000 रुपये की करेंसी भी लाई जाएगी. इन दावों के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने दो टूक जवाब दिया है कि ''1000 रुपये के नोट को दोबारा शुरू करने की कोई योजना नहीं है. ना ही भविष्य में इसे लेकर कोई योजना है। 

बचे हुए 2000 रुपये के नोट ऐसे जमा करें

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिसके कारण 30 सितंबर से ये नोट अमान्य हो गए हैं। लेकिन समय सीमा बीत जाने के बाद भी 2000 रुपये के नोट को बदलने का विकल्प अभी भी मौजूद है। यानी जिनके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं, वे रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर नोट बदलवा सकते हैं. देशभर में रिजर्व बैंक के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं।

Tags

Share this story