New Rules: 1 जुलाई से होने जा रहे ये बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या डालेंगे असर

 
New Rules: 1 जुलाई से होने जा रहे ये बदलाव, जानें आपकी जेब पर क्या डालेंगे असर

New Rules: जून का महीना खत्म हो रहा है और जुलाई शुरू होने जा रहा है। हर महीने की शुरुआत में कई नियम और चीजों में बदलाव होता है। जुलाई की पहली तारीख से कुछ नियम बदले जा रहे है। इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा.आइए विस्तार से जानते हैं इन नियमो के बारे में…

ये है New Rules:

जुलाई में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे (New Rules)

जुलाई के महीने में छुट्टियों की भरमार है. इस महीने कुल 15 दिन बैंकों में अवकाश रहेगा. इन 15 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार की छुट्टी भी शामिल है. यह छुट्टियां राज्यों के हिसाब से तय होगी. ऐसे में अगर आपको बैंक से संबंधित जरूरी काम निपटाने हैं तो आरबीआई (RBI) के बैंक हॉलिडे लिस्ट को चेक करना बहुत जरूरी है. वरना बाद में आपके जरूरी काम अटक सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

गैस सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के कीमतों में बदलाव देखने को मिलते है  IOCL समेत कई तेल कंपनियां 1 तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा या फिर कटौती करती हैं. इस समय देश के कई शहरों में 1000 रुपये से उपर की कीमत का सिलेंडर मिल रहा है. देखना होगा कि जुलाई महीने की शुरूआत में क्या होता है.

देशभर में लागू होगा QCO (New Rules)

1 तारीख से देशभर में क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को लागू कर दिया जाएगा, जिसके बाद में देश की सभी फुटवियर कंपनियों को QCO का पालन करना होगा. QCO लागू होने के साथ ही देसभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पलों के निर्माण और बिक्री पर रोक लग जाएगी. हालांकि अभी ये क्वालिटी स्टैंडर्ड्स बड़े स्तर के मैन्युफैक्चरर्स और आयातकों के लिए ही लागू होंगे, लेकिन 1 जनवरी, 2024 से छोटे स्तर के फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी इनका पालन करना अनिवार्य होगा. 

क्रेडिट कार्ड को लेकर लागू हो सकता है ये नियम

एक जुलाई, 2023 से क्रेडिट कार्ड के जरिए विदेश में किए जाने वाले खर्च पर टीसीएस शुल्क लगाया जा सकता है. इसके तहत 7 लाख रुपये से अधिक खर्च होने पर आपको 20 फीसदी टीसीएस का भुगतान करना पड़ेगा. हालांकि, शिक्षा एवं चिकित्सा से संबंधित खर्च होने पर यह शुल्क घटकर 5 फीसदी हो जाएगा. वहीं, विदेश में शिक्षा के लिए कर्ज लेने वाले करदाताओं को पर 7 लाख से अधिक राशि पर 0.5 फीसदी टीसीएस शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा.

ITR भरने की आखिरी तारीख (New Rules)

ITR यानी Income Tax Return फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है तो आपको इस तारीख से पहले ही अपना आईटीआर फाइल करना होगा. यदि 31 जुलाई के भीतर आईटीआर दाखिल नहीं किया गया है, तो ऐसी स्थिती में आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.

ये भी पढें: Post Office Saving Scheme- इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये, सिर्फ कर लें इतना निवेश

Tags

Share this story