Rules Change From Today: हर महीने की तरह अप्रेल के महीने में भी आज से कुछ नियम बदलने जा रहे हैं. बता दें कि अप्रेल का महीना वित्तीय लिहाज से काफी अहम माना जाता है इसीलिए इन बदलावों का असर हर किसी के जीवन पर पड़ने वाला है.तो आइए जानते हैं आज से बदलने वाले नियमों के बारे में…
Bank Holidays (Rules Change From Today)
अप्रेल में काफी त्यौहार और जयंती आने वाली है जिसके चलते पूरे देशभर में बैंक छुट्टीयों की भरमार रहने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महीनें में बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे. तो अगर आपका कोई जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें.
दिव्यांग लोगों के लिए UDID जरूरी
देशभर के दिव्यांगजनों के लिए आज से विशिष्ट पहचान पत्र बनवाना जरूरी हो गया है. जिसके पास UDID नंबर नही होगा वो सरकारी योजनाओं का लाभ नही ले पाएगा.बता दें कि सरकार द्वारा देशभर में दिव्यांग जनों के लिए 17 सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं.
कारें हो जाएंगी महंगी (Rules Change From Today)
आज से देशभर में भारत स्टेज-2 लागू होने जा रहा है जिसके चलते ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत में बढ़ोतरी होने वाली है. इसी को देखते हुए टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू , टोयोटा और ऑडी ने अपनी कीमते बढ़ाने का फैसला किया है.बता दें कि बढ़ी हुई कीमतें आज से लागू हो जाएंगी.
सोना बेचने के लिए 6 डिजिट का होलमॉर्क जरूरी
1 अप्रेल से देशभर में सोने को लेकर भी बड़ा बदलाव होने जा रहा है.आज से कोई भी ज्वेलर्स बिना 6 डिजिट के होलमॉर्क के आभूषण नही बेच पाएंगे यानि उन पर HUID नंबर दर्ज होना जरूरी है इससे पहले ये वैकल्पिक था. हालांकि ग्राहक बिना HUID नंबर के भी अपना सोना बेच पाएंगे.
NSE पर लेनदेन शुल्क में होगी कटौती
सरकार ने NSE पर लेनदेन शुल्क में कटौती करने का फैसला किया है. आपको बता दें कि जनवरी 2021 में शुल्क में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी जिसे आज से वापस ले लिया गया है, यानि अब ग्राहकों को ये शुल्क नही देना होगा.
ये भी पढें: Post Office Saving Scheme- इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये, सिर्फ कर लें इतना निवेश