Russia-Ukraine Conflict: युद्ध के कारण होली से पहले भारत में इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई! जानिए प्वाइंट्स में

 
Russia-Ukraine Conflict: युद्ध के कारण होली से पहले भारत में इन चीजों पर बढ़ेगी महंगाई! जानिए प्वाइंट्स में

Russia-Ukraine Conflict: यूस और यूक्रेन दोनों देशों के बीच छिड़ा युद्ध कल से ही लगातार जारी है, जिसके कारण इन दोनों के साथ अन्य देशों को भी करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है. वहीं कल यानि जब से जंग की शुरुआत हुई तब से ही बाजार डाउन हो गया है और मार्केट में एकदम से महंगाई भी देखने को मिली है. अब बात करते हैं इन देशों के युद्ध से भारत को कितना नुकसान होगा और होली से पहले किन चीजों के रेट फिर से बढ़ सकते हैं.

दरअसल,आज जापानी फाइनेंशियल कंपनी नोमुरा ने अपनी एक रिपोर्ट पेश की है. जिसमें उसने बताया है कि यूक्रेन के इस जंग के कारण महंगाई का दबाव बढ़ेगा जिसका सबसे ज्यादा नुकसान भारत को उठाना पड़ेगा.

इन चीजों पर पड़ सकता है असर

1. इस जंग के कारण फूड और ऑयल यानि (कच्चा तेल) के दाम (Crude Oil Price) बढ़ने से एशियाई देशों पर प्रतिकूल असर होगा. क्योंकि भारत कच्चा तेल अधिक मात्रा में आयात करता है.

WhatsApp Group Join Now

2. वहीं उद्योग के सूत्रों का मानना है कि कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से पेट्रोल पर 10 रुपए प्रति लीटर से अधिक तक का इजाफा होली से पहले ही देखने को मिल सकता है.

3. रूस की लड़ाई के कारण भारत में गैस की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. क्योंकि यूक्रेन-रूस के बीच जंग होने से माल की आवाजाही और भुगतान में काफी दिक्कत होने से ऐसी संभावना जताई जा रही है.

4. आपको बता दें कि रूस से भारत मुख्य तौर पर ईंधन, मोती, कीमती या अर्ध-कीमती पत्थर, खनिज तेल, परमाणु रिएक्टर, बॉयलर और मशीनरी आदि उपकरणों को इमपोर्ट करता है. इसके अलावा रूस को दवा उत्पाद, जैविक रसायन, वाहनों और बिजली मशीनरी का निर्यात होता है.

Indian Student Stuck In Ukraine: दिक्कतों में आया भारतीय छात्र, वीडियो जारी कर किया दर्द बयां

https://youtu.be/1RzRpEXFMfc

ये भी पढ़ें: गुजरात के छात्रों के पास खत्म हुए पैसे, वीडियो कॉल पर बताई आपबीती

Tags

Share this story