Russia-Ukraine-Conflict: रूस ने भारत को सस्ते दामों पर दे दिया Crude Oil, अब नही बढ़ेंगे तेल के दाम ?
Russia-Ukraine-Conflict: पिछले ही हफ़्ते रूस ने भारत के सामने यह प्रस्ताव रखा था की वह सस्ते दामों पर भारत को कच्चा तेल देना चाहता है. जिस पर भारत सरकार ने हामी भर दी थी, रूस ने अब भारत को सस्ते दामों पर कच्चे तेल की पहली खेप पहुँचा दी है.देश में कच्चे तेल (Crude Oil) की ऊंची कीमतों का असर कम करने के लिये केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही हैं.
भारत ने रूस से कितना तेल ख़रीदा ?
देश की शीर्ष तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने रूस Russia से सस्ते दामों में कच्चा तेल ख़रीदा है. सूत्रों के अनुसार तेल कंपनी ने एक ट्रेडर के माध्यम से करीब 30 लाख बैरल कच्चा तेल रूस से ख़रीद लिया है. रूस ने इस डील पर 20 से 25 डॉलर प्रति बैरल तक की छूट दी है. आपको बता दे की रूस भारत का पुराना दोस्त रहा है, लेकिन इस वक्त रूस कड़े प्रतिबंध झेल रहा है.
क्या प्रतिबंधों का असर भारत पर पड़ेगा ?
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine Crisis) पर अमेरिका और यूरोप ने रूस पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगा दिए है. जिसमें से एक प्रतिबंध सबसे महत्वपूर्ण है, कच्चे तेल (Crude Oil) को लेकर लगे प्रतिबंधों के बाद भारतीय तेल कंपनियों के द्वारा ये पहली खरीद की है. सूत्र की माने तो तेल कंपनियों ने इस डील में कोई प्रतिबंध नहीं तोड़ा है.
भारत के लिए है फ़ायदे का सौदा ?
भारत जो अपनी तेल जरूरतों का करीब 85 प्रतिशत हिस्सा आयात करता है, सस्ती दरों पर कहीं से भी खरीद के माध्यम से बढ़ते ऊर्जा बिल में कटौती करना चाहता है, केंद्र सरकार सभी विकल्पों का पता लगाएगी जो उपलब्ध हैं. बहरहाल भारत के लिए सभी प्रकार के विकल्प खुले है, रूस हमें सस्ते दामों पर कच्चा तेल दे रहा है, तो वही मिडल ईस्ट के देशों से भी भारत के अच्छे सम्बंध है.
कितना बैरल तेल रूस से ख़रीदा गया है?
भारत की शीर्ष तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 30 लाख बैरल कच्चा तेल खरीदा है. आईओसी ने मई डिलीवरी के लिए यूराल क्रूड को ब्रेंट पर उस तारीख की कीमत के मुकाबले 20-25 डॉलर प्रति बैरल की छूट पर खरीदा है. रूस ने भारत और अन्य बड़े आयातकों को रियायती कीमतों पर तेल और अन्य वस्तुओं की पेशकश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े: Petrol-Diesel - Petrol Dealer और लोगों ने मार्च में क्यों करवाए टैंक फुल ? जाने वजह
यह भी देखें: Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?