Salary Hike News: नौकरी पेशा वालों के लिए आए अच्छे दिन! 2023 में ये कंपनियां बढ़ा सकती हैं वेतन, जानें कैसे?

  
Salary Hike News: नौकरी पेशा वालों के लिए आए अच्छे दिन! 2023 में ये कंपनियां बढ़ा सकती हैं वेतन, जानें कैसे?

Salary Hike News: जिनके पास नौकरी नहीं होती है वे अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहते हैं। जिनके पास नौकरी होती है उन्हें प्रमोशन चाहिए होता है जिससे उनकी सैलरी बढ़े। मगर अब नौकरी पेशा वालों को सैलरी बढ़ाने के लिए प्रमोशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले साल यानी 2023 कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी दे सकती है। यहां हम आपके लिए Salary Hike News लेकर आए हैं जो आपके चेहरे पर खुशी ला सकता है। कंपनिया टाइट लेबर मार्केट में अच्छे कर्मचारियों को कंपनी के साथ जुड़े रखने के लिए संघर्ष कर रही है। एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें भारत में 2023 तक कई कंपनियों के 10 प्रतिशत तक वेतन में बढ़ोतरी करने की उम्मीद है।

कंपनियों में कितनी हो सकती है बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 58 प्रतिशत नौकरी पेशा लोगों ने पिछले साल की तुलना में करेंट वित्त वर्ष के लिए हाई सैलरी का बजट रखा था। इसमें से एक चौथाई भी बदलाव नहीं आया। ऐसा बताया गया कि 2021-22 की तुलना में सिर्फ 5.4 फीसदी ने बजट कम किया। अब रिपोर्ट में पता चला है कि भारत में वेतन बढ़ोतरी 10 प्रतिशत की दर से एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे ज्यादा है।अगले साल चीन में 6 प्रतिशत, हॉंगकॉन्ग में 4 प्रतिशत और संगापुर में 4 प्रतिशत वेतन बढ़ सकता है। मई, 2022 में ये खबर आमने आई कि 168 देशों में एक सर्वेक्षण आधारित थी, जिसमें भारत में लगभग 590 कंपनियाों ने भाग लिया।

Salary Hike News: नौकरी पेशा वालों के लिए आए अच्छे दिन! 2023 में ये कंपनियां बढ़ा सकती हैं वेतन, जानें कैसे?
Image Credits: Pixahive

भारत में करीब 42 प्रतिशत कंपनियों ने अगले 12 महीनों के लिए पॉजिटिव बिजनेस रेवेन्यू आउटलुक का अनुमान लगा लिया है। करीब 12 महीनों के लिए आईटी में 65.5 फीसदी, इंजीनियरिंग में 52.9 फीसदी, बिक्री में 35.4 फीसदी, तकनीकी रूप से कुशल ट्रेड में 32.5 फीसदी और वित्त में 17.5 फीसदी सबसे ज्यादा नियुक्तियां होने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Income With Old Coins:10 पैसे के बदले मिल सकते हैं 12 लाख रुपए, घर बैठे धनवान बनने का इससे अच्छा नहीं मिलेगा मौका, जल्दी जानें तरीका

Share this story

Around The Web

अभी अभी