Saving Account: अब इस ऐप के ज़रिए खोल पाएंगे Post Office में खाता

 
Saving Account: अब इस ऐप के ज़रिए खोल पाएंगे Post Office में खाता

Saving Account: डाकघर (Post Office) में खाता खुलवाना अब और भी आसान हो गया है. अब आप घर बैठे-बैठे पोस्ट ऑफ़िस में ऑनलाइन (Online) खाता खोल सकते है. बदलते समय की मांग के साथ बैंकिंग ट्रांजेक्शन (Banking Transaction) के तरीके में भी काफी बड़े बदलाव आए हैं. अब लगभग सभी बैंक आपके अपने फ़ोन पर है.

पोस्ट ऑफ़िस सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है ?

पोस्ट ऑफिस (Post Office) ने अपने ग्राहकों की बेहतर सुविधा को देखते हुए अपनी कई सेवाओं को अब ऑनलाइन ऐप्लिकेशन पर कर दिया है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) यानी IPPB ऐप की शुरुआत भी की है. इस ऐप के जरिए आप आसानी से डिजिटल सेविंग अकाउंट (Digital Saving Account) खोल सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे खोले Post Office Digital Saving Account

  1. इस अकाउंट को खोलने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में IPPB ऐप डाउनलोड करें.
  2. फिर Open Account के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  3. आधार कार्ड और पैन नंबर की जानकारी को उसमें फिल करें.
  4. आधार नंबर डालने के बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. उसे आप फिल करें.
  5. फिर आपको माता-पिता का नाम, एड्रेस आदि जानकारी को भरना होगा.
  6. सारी जानकारी देने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
  7. ध्यान रखें कि एक साल के अंदर KYC करा दें.
  8. KYC के बाद इस अकाउंट को पोस्ट ऑफिस के रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल दिया जाएगा.

इन नियम को मद्देनज़र रखते हुए खोले Digital Saving Account :-

  1. इस अकाउंट को खोलने के लिए आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
  2. इस अकाउंट में आप ज्यादा से ज्यादा 2 लाख रुपये जमा करा सकते हैं.
  3. इस अकाउंट को खोलने के लिए आपको पास आधार और पैन कार्ड होना जरूरी है.

Post Office Digital Saving Account के फायदे :-

  1. इस बैंक अकाउंट से आप नेट बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.
  2. इससे आप किसी दूसरे के खाते में पैसे का ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकते हैं.
  3. इसके जरिए आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
  4. इस खाते के जरिए पोस्ट ऑफिस आरडी, पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

यह भी पढ़े :Post Office New Scheme : डाकघर की इस योजना में करेंगे निवेश तो Bank की FD से ज़्यादा मिलेगा रिटर्न

यह भी देखें: Digital Beggar in Bihar: देश का पहला 'डिजिटल भिखारी', PhonePe और Google Pay से लेता है भीख 

https://youtu.be/0hwrkn6U-OU

Tags

Share this story