Saving Plans: क्या आप भी कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? FD से दुगना ब्याज देती हैं ये स्कीमें

 
Saving Plans: क्या आप भी कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? FD से दुगना ब्याज देती हैं ये स्कीमें

Saving Plans: आज के हम समय में हर कोई पैसा (Money) कमाने की होड़ दौड़ा चला जा रहा है. वहीं कई लोग अपना पैसा लगाने को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर वह अपने मेहनत के पैसे को कौन सी जगह पर निवेश (Investment) करेंं. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी स्कीमें (Schemes) जिसमें आपको फिक्स डिपोजिट से दुगना व्याज मिलेगा. यानि अगर आप अपना पैसा लगाते हैं तो इसमें आपको 11 प्रतिशत तक का
ब्याज मिलेगा.

Value research से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन वर्षों में आईडीएफसी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड (IDFC Government Securities Fund) चार्ट में सबसे ऊपर रहा है. इस फंड के तहत निवेशकों को 11.5 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. दरअसल, ये फंड अपने पोर्टफोलियो में विभिन्न वर्षों के दौरान मैच्योर होने वाली गवर्नमेंट सिक्योरिटीज को रखता है. वर्तमान में इसके पास 1,937 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद बात करते हैं डीएसपी गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड (DSP Government Securities fund) की. पिछले तीन वर्षों में इस फंड ने अपने निवेशकों को 11.1 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इस कारण ही यह सूची में दूसरे नंबर पर बना हुआ है. आईडीएफसी फंड की तुलना में पोर्टफोलियो अपेक्षाकृत अलग है. इसके पास 432 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

इस फंड में निवेशकों को मिला 11.06% का रिटर्न

Saving Plans: क्या आप भी कमाना चाहते हैं मोटा पैसा? FD से दुगना ब्याज देती हैं ये स्कीमें

वहीं एडलवाइस गवर्नमेंट सिक्योरिटीज फंड (Edelweiss Government Securities fund) जो कि सूची में तीसरे स्थान पर रहा है. इस फंड के तहत लोगों को तीन साल में 11.06 फीसदी का रिटर्न प्राप्त हुआ है. यह संपत्ति में अपेक्षाकृत कम 99 करोड़ रुपए तक का मैनेजमेंट करता है. यह अपने छोटे आकार के कारण, फंड एक केंद्रित पोर्टफोलियो का प्रबंधन करता है.

आखिरी से एक नंबर पहले आता है एक्सिस गिल्ट फंड (Axis Gilt fund), पिछले तीन सालों में देखें तो इसमें 10.5 फीसदी तक का रिटर्न मिलता है. यह 147 करोड़ रुपये के एसेट का प्रबंधन करता है. इसके अलावा एसबीआई मैग्नम गिल्ट फंड (SBI Magnum Gilt fund) ने पिछले तीन सालों में अपने निवेशकों को 10.5 फीसदी रिटर्न दिया है. इसके पास 3,620 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

ये भी पढ़ें: शेयर बाजार में आज दिखी उठा-पटक, SBI और Yes Bank के शेयर में आई तेजी

Tags

Share this story