SBI Festive Offer: फेस्टिव सीजन में बैंक दे रहा कम ब्याज दर में होम लोन, जानें क्या हैं नियम व शर्तें

 
SBI Festive Offer: फेस्टिव सीजन में बैंक दे रहा कम ब्याज दर में होम लोन, जानें क्या हैं नियम व शर्तें

SBI Festive Offer: त्यौहार में लोग नया घर और नई गाड़ी खरीदते हैं. ऐसे में फाइनेंस कराने के लिए बैंक हमेशा बेहद कम व्याज दरों में लोन देती है. एसबीआई रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर ढेर सारे ऑफर्स दे रहा है.

बैंक की तरफ से होम लोन की ब्याज दर में छूट भी शामिल है. अगर आप चाहते हैं कि आपको भी ये छूट मिले तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी. इससे आपको होम लोन मिल जाएगा और बाकी परेशानी भी हल हो जाएंगी.

होम लोन पर क्या है SBI Festive Offer

दिवाली आने से पहले होम लोन लेने की सोच रहे हैं तो फ़टाफ़ट ले लीजिये. SBI Home Loan पर ब्याज की सामान्य दरें 8.55% से 9.05% तक हैं. बैंक के फेस्टिव ऑफर के तहत रियायत के बाद दरें 8.40% से 9.05% तक सस्ती हो गई हैं.

इस त्योहारी सीजन में भारत का सबसे बड़ा ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक 4 अक्टूबर 2022 से 31 जनवरी, 2023 तक अपने होम लोन पर 15 आधार अंकों से 30 आधार अंकों की रियायत दे रहा है. अब ऐसा ऑफर और कहां मिलेगा. सबसे विश्वसनीय बैंक आपको बेहद कम ब्याज दरों में होम लोन देने को तैयार है.

WhatsApp Group Join Now
SBI Festive Offer: फेस्टिव सीजन में बैंक दे रहा कम ब्याज दर में होम लोन, जानें क्या हैं नियम व शर्तें

अपने ग्राहकों को SBI काफी राहत दे रही है

आरबीआई द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद बैंक ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. ऐसे में एसबीआई ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए रियायती दरों पर लोन देने का फैसला किया है. 31 जनवरी, 2023 तक एसबीआई होम लोन पर 15 बेसिस पॉइंट से 25 बेसिस पॉइंट की रियायत दे रहा है.

सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगा होम लोन

एसबीआई के रेगुलर और टॉप-अप होम लोन पर जीरो प्रोसेसिंग फीस है. सबसे कम ब्याज दर और सस्ती ईएमआई का लाभ आपके सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगा. होम लोन के लिए बैंक 800 से अधिक या उसके बराबर सिबिल स्कोर वाले कर्जदारों को 8.40 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: जानिए किस दिन आ सकती है 12वीं किस्त, इन किसानों का अटक सकता है पैसा

Tags

Share this story