SBI ने ग्राहकों को दिया झटका, होम लोन पर ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें यहां....

 

देश के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.95 प्रतिशत कर दिया है. बता दें कि अब घर खरीदने पर आपको पहले की तुलना में ज्यादा ईएमआई (Bank EMI) देनी होगी.

वहीं बैंक 31 मार्च तक 6.70 फीसदी की ब्याज दरों पर होम लोन दे रहा था. दरअसल एसबीआई ने सीमित अवधि के लिए 75 लाख रुपये तक का होम लोन 6.70 फीसदी ब्याज पर देने की पेशकश की थी. वहीं, 75 लाख से पांच करोड़ रुपये के होम लोन पर ब्याज दर 6.75 फीसदी थी.

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, 6.95 फीसदी की ब्याज दर 1 अप्रैल से प्रभावी हो गई है. हालांकि नईं दरें सीमित अवधि की पेशकश की तुलना में 0.25 बेसिस प्वाइंट ज्यादा हैं.

इतना लगेगा प्रोसेसिंग शुल्क

बैंक ने आवास ऋण पर एकीकृत प्रोसेसिंग शुल्क भी लगाया है. यह ऋण की राशि का 0.40 फीसदी और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में होगा. प्रोसेसिंग शुल्क न्यूनतम 10,000 रुपये और अधिकतम 30,000 रुपये (और जीएसटी) होगा.

WhatsApp Group Join Now

वैसे एसबीआई की ओर से होम लोन की न्यूनतम दरों को बढ़ाए जाने के बाद अन्य बैंक भी इसी तरह कदम उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! एनसीआर में बिक रहे 10,000 सस्ते मकान, ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

Tags

Share this story