Salary अकाउंट वालों को SBI दे रहा सुविधा, ऐसे ले सकते हैं दो महीने का एडवांस वेतन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अगर आपका सैलरी अकाउंट है तो उसके लिए आपको कई सारे फायदे मिलने वाले हैं जिसके बारे में शायद कुछ लोगों को पता नहीं होता है. पैसों की किल्लत होने के चलते अगर आपको एडवांस रुपये चाहिए हैं तो चिंता न करें क्योंकि एसबीआई कॉर्पोरेट सैलेरी अकाउंट कंपनियों, अस्पतालों, होटलों, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन आदि कंपनियों के कर्मचारियों को दो महीने की सैलरी तक एडवांस देता है. आइए बताते हैं कि इसके लिए क्या करना होगा...
कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के पास कॉर्पोरेट सैलेरी पैकेज (सीएसपी) है. जो कि कर्मचारियों को महीने का इनकम के हिसाब (जीएमआई) से चार प्रकार के सैलेरी अकाउंट ऑफर किए जाते हैं. इसमें सिल्वर, गोल्ड, डायमंड और प्लेटिनम शामिल है. वहीं सिल्वर सुविधा लेने के लिए आपकी महीने की इनकम 5,000 रुपये से 20,000 रुपये तक होनी चाहिए.
इसके अलावा गोल्ड सुविधा लेने के लिए 20,000 से 50,000 रुपये तक महीने की इनकम हो. प्लेटिनम सुविधा लेने के लिए व्यक्ति की इनकम 1,00,000 रुपये से ज्यादा हो. वहीं डायमंड सुविधा लेने के लिए 50,000 से 1,00,000 रुपये तक महीने की हो.
आपको बता दें कि एसबीआई बैंक से सैलेरी अकाउंट से आप अपनी 2 महीने की सैलेरी बतौर एडवांस ले सकते हैं. ये पैसा आपको ओवरड्राफ्ट के रूप में प्राप्त होगा. हालांकि यह सुविधा कुछ खास खातों पर ही उपलब्ध है. इसके लिए कुछ नियम और शर्ते तय की गई हैं.
ये भी पढ़ें: सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ी चमक, जानें ताज़ा रेट