SBI ने ग्राहकों को धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर गाइडलाइन्स जारी कर किया अलर्ट, पढ़ें

 
SBI ने ग्राहकों को धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर गाइडलाइन्स जारी कर किया अलर्ट, पढ़ें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में अगर आपका खाता है तो यह खबर आपके लिए काफी जरूरी है. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट जारी किया है. SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को निजी जानकारी और किसी भी तरह के ऐप को डाउनलोड को लेकर अलर्ट किया है. अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है.

SBI ने कहा है कि बैंक खाता संख्या, नेट बैंकिंग पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर, डेट ऑफ बर्थ, CVV नंबर, डेबिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान का ब्योरा आदि किसी के भी साथ शेयर ना करें. अलर्ट जारी करते हुए SBI ने ग्राहकों को कुछ सुझाव भी दिए हैं जिनका पालन करने को कहा है. इसके अलावा बैंक ने अनजाने मेल में आए किसी भी अटैचमेंट, SMS और कॉल से सावधान रहने को कहा है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheOfficialSBI/status/1393105587320201217?s=20

लगातार बढ़ रहे हैं बैंकिंग फ्रॉड के मामले

बता दें कि लाॅकडाउन के दौरान हैं बैंकिंग फ्रॉड के मामले बढ़े हैं. आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल लेनदेन के चलते साल 2018-19 में 71,543 करोड़ रुपए का बैंकिंग फ्रॉड हुआ है. इस अवधि में बैंक फ्रॉड के 6800 से अधिक मामले सामने आए.

साल 2017-18 में बैंक फ्रॉड के 5916 मामले सामने आए थे. इनमें 41,167 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी हुई थी. पिछले 11 वित्त वर्ष में बैंक फ्रॉड के कुल 53,334 मामले सामने आए हैं, जबकि इनके जरिये 2.05 लाख करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: रेलवे स्टेशन जाने से पहले देख लें ये लिस्ट, आज से 14 ट्रेनें हुईं बंद

Tags

Share this story