Scheme: डाकघर में खोलेंगे Saving Account, तो पैसा रहेगा पूरी तरह Safe - पढ़े खबर

 
Scheme: डाकघर में खोलेंगे Saving Account, तो पैसा रहेगा पूरी तरह Safe - पढ़े खबर

अब अगर आप भी बिना किसी नुकसान के मुनाफे वाली कोई स्कीम की तलाश कर रहे है। तो यह खबर आपके लिए ही हैं। आज भी देश में एक बड़ा वर्ग है जो बिना जोखिम के निवेश करना पसंद करता है। Post Office की स्कीम में निवेश करने के कई फायदे हैं। भारत के डाक घर हर बार कुछ ना कुछ ऐसी स्कीम निकालते हैं।

जिससे आम जनता उनकी तरफ अपने आप खींची चली आती हैं। डाक घर पर भारत की आम जनता का अटूट विश्वास भी इसलिए हैं की पोस्ट ऑफिस की तरफ से उनके लिए हमेशा मुनाफ़े वाली स्कीम ही आती हैं। अब आप पोस्ट ऑफिस ने Saving Account खोल सकते हैं। इन स्कीम्स में आपको अच्छा रिटर्न तो मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now

उसके साथ-साथ आपका इसमें निवेश किया गया पैसा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। अगर बैंक डिफॉल्ट होता है, तो भी आपको 5 लाख रुपये तक की राशि वापस मिल जाएगी। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की Saving Scheme में बेहद कम राशि से भी आप निवेश शुरू कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की Small Saving Scheme में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट भी शामिल हैं।

Scheme: डाकघर में खोलेंगे Saving Account, तो पैसा रहेगा पूरी तरह Safe - पढ़े खबर
Source- Post Office

तो चलिए आपको इस स्कीम के बारे में डिटेल में बताते है:-

कैसे और कौन खोल सकता हैं अकाउंट?

Post Office में एक व्यक्ति या दो व्यक्ति साथ मिलकर ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके अलावा डाकघर में नाबालिग की ओर से उनके पेरेंट्स या मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की ओर से भी उनके पेरेंट्स यह खाता खोल सकते हैं। इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम में 10 साल से ज्यादा की उम्र का नाबालिग अपने खुद के नाम में भी अकाउंट खोल सकता हैं।

कितनी ब्याज दर मौजूद हैं ?

पोस्ट ऑफिस की इस स्मॉल सेविंग्स स्कीम के अंतर्गत सेविंग अकाउंट में मौजूदा समय में इंडीविजुअल और Joint Account पर हर साल 4.0 प्रतिशत की ब्याज दर मौजूद हैं।

कितनी धनराशि से अकाउंट खोल सकते हैं ?

पोस्ट ऑफ़िस की इस स्मॉल सेविंग स्कीम के अंतरगत आप Saving Account खुलवाते हैं, तो इस खाते को खोलने के लिए आपको कम से कम 500 रुपये तक का निवेश करना होगा।

यह भी पढ़े: PM Scheme - अगर जल्द शुरू करना चाहते हैं बिजनेस तो पीएम की इस स्कीम में मिल रहा हैं Loan, ऐसे करें अप्लाई

यह भी देखें:

https://youtu.be/Uzo-CGNZO48

Tags

Share this story