Business Idea: सरकारी दफ्तर से लेकर प्राइवेट तक हर जगह पर सुरक्षा की जरूरत हर किसी को होती है, जिसके लिए लोग सिक्योरिटी गार्ड को महीने के हिसाब से हायर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एटीएम, पेट्रोल पंप या दुकानों के बाहर जो गार्ड खड़े होते हैं वो सारे प्राइवेट कंपनी से हायर किए जाते हैं. इसलिए अगर आप एक अच्छा बिजनेस मैन बनने की सोच रहे हैं तो फिर आप सिक्योरिटी एजेंसी की कंपनी खोल सकते हैं जिसकी हर समय जबरदस्त मांग रहती है तो चलिए जानते हैं इस बिजनेस के बारे मेंं…
दरअसल, हम आपसे जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं वो है सिक्योरिटी एजेंसी (Security Agency) की. देखा जाए तो आजकल मॉल, बैंक, घरों, एटीएम समेत तमाम जगहों पर गार्ड की जरूरत पड़ती है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे. जिसके लिए लोगों को हायर कर डिमांड के हिसाब से उन्हें कहीं भी लगा सकते हैं.
कैसे शुरू करें सिक्योरिटी एजेंसी की कंपनी?
1. सबसे पहले आपको कंपनी बनानी होगी.
2. फिर ईएसआईसी और पीएफ रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा.
3. इसके बाद आपको GST रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा.
4. कंपनी को लेबर कोर्ट में भी रजिस्टर्ड कराना जरूरी होता है.
कितनी आएगी लागत?
सिक्योरिटी एजेंसी चलाने के लिए लाइसेंस फीस भी भरनी होती है. एक जिले में सिक्योरिटी एजेंसी के लिए लाइसेंस लेना हो तो करीब 5000 रुपये, वहीं 5 जिलों में सर्विस मुहैया कराने के लिए करीब 10,000 रुपये और एक राज्य में अपनी एजेंसी चलाने के लिए 25,000 रुपये तक फीस लगती है. लाइसेंस मिलने के बाद आपकी एजेंसी को पसारा एक्ट के सभी नियमों का पालना करना होता है. इस तरह आप धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बिना दुकान के 10,000 रुपए में चालू करो ये ताबड़तोड़ बिजनेस, प्रॉफिट भी जबरदस्त